देश में कई लोग गमले में सब्जियां उगाने के शौकीन होते हैं. लेकिन किस महीने में गमले में कौन सी सब्जी लगानी है, ये जानकारी सभी को नहीं होती है. ऐसे में काफी बर्बादी होती है. आज हम आपको ऐसी चार सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें मई के दौरान गमले में लगा सकते हैं. बता दें कि इन सब्जियों को लगाने के 30 से 40 दिन बाद ही हार्वेस्टिंग मिलने लगेगी. तो आइए उनपर एक नजर डालें.
गमले में लगाएं भिंडी
भिंडी का उत्पादन गर्मियों में ही होता है. मई महीने में भिंडी गमले में लगा सकते हैं. वहीं, गमले की साइज 15 इंच होनी चाहिए. जिसमें तीन से चार भिंडी के बीज लगाए जा सकते हैं. बीज लगाने के 45-50 दिन बाद गमले में भिंडी तैयार हो जाएगी. जिसे तोड़कर खा सकते है.
यह भी पढ़ें- भिंडी की उन्नत खेती करने की पूरी जानकारी
लाल भाजी को गमले में लगाएं
यह सब्जी न्यूट्रिशन से भरपूर होती है. इसे भी मई के दौरान अपने होम गार्डन में उगा सकते हैं. इसके लिए 24/9 इंच के ग्रो बैग आवश्यकता होती है. इसके बीजों को मिट्टी में ध्यान से लगाना होता है. वहीं, यह भी 45-50 दिन बाद हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- भाजियों की इन 2 नई किस्मों से मिलेगा ज्यादा उत्पादन
तोरई की सब्जी गमले में लगाएं
यह सब्जी भी मई के महीने में गमले में उगाई जा सकती है. इसके लिए 18 इंच के गमले की आवश्यकता होती है. इसके बीज को मिट्टी में लगाने के 50-60 दिन बाद तोरई हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाती है. काफी लोग इसे खाना पसंद करते हैं. यह भी न्यूट्रिशन से भरपूर सब्जी है.
यह भी पढ़ें- सूखी तोरई बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं किसान
टिंडा की सब्जी गमले में लगाएं
टिंडा भी गर्मियों में होता है. इसे भी मई में उगा सकते हैं. टिंडा को उगाने के लिए गमले में रेतीली मिट्टी का उपयोग करना होता है. बीज लगाने के 60-70 दिन बाद टिंडा गमले में तैयार हो जायेगा. जिसके बाद आप इसे तोड़कर खा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Tinda Crop: इन रोग और कीट से टिंडे की फसल को रखें सुरक्षित, मिलेगा अच्छा मुनाफ़ा