Lemon Plant: भारत के लगभग सभी घरों की रसोईघर में नींबू का उपयोग किया जाता है और मार्केट में भी इसकी कीमत अच्छी खासी रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं आप नींबू का पौधा अपने घर में भी लगा सकते हैं. जिससे आपको बार बार बाजार जाकर नींबू को खरीद कर लाना बच जाएगा. आप बड़ी आसानी से अपने घर के गार्डन में नींबू का पौधा लगा सकते हैं, इसके लिए आपको बस कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानते हैं गमलें में नींबू का पौधा (Lemon Plant) कैसे लगा सकते हैं?
नींबू के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits of Lemon)
नींबू स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, इसमें काफी अच्छी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. नींबू पाचन शक्ति, त्वचा और बालों के लिए काफी लाभकारी होता है. यह एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है और इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी प्रभाव पाया जाता है. नींबू रोगाणुओं के संक्रमण को करता है और एलर्जी से लड़ने में भी मदद कर सकता है. इसका उपयोग ब्लड शुगर के स्तर को भी घटाने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: पपीते की इस किस्म से होगी मोटी कमाई, एक पेड़ से ही मिलेगी 100 किलो उपज
घर में लगाएं नींबू का पौधा (Plant A Lemon Plant At Home)
घर के गार्डन में नींबू का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आपको एक गमला लें लेना है और इसके तले में छेद कर लेना है. इसके बाद आपको गमले में मिट्टी डालनी है. बता दें, नींबू के पौधे को नियमित रूप से पानी देना बेहद जरूरी होता है, लेकिन हद से ज्यादा पानी डालने से इस पौधा खराब भी हो सकता है. नींबू का पौधे ऐसी गार्डन में ऐसी जगह रखा होना चाहिए जहां धूप ठीक आती हो, क्योंकि इसके पौधे को धूप की सख्त जरूरत होती है. आपको कम से कम इस पौधे को एक दिन में 6 घंटे धूप में रखना चाहिए.
कैसे लगाएं नींबू का पौधा? (How to plant a lemon tree?)
- नींबू का पौधा लगाने के लिए पहले एक नींबू लेना है और इसके बीज निकाल कर उन्हें धो लेना है.
- अब आप इन बीजों को लगभग 24 घंटो के लिए पानी में भिगो रख दें.
- एक गमले ले और उसमें मिट्टी को भर लें और उसमें नींबू के बीज के लिए 1 इंच गहराई का गड्डा बनाए.
- अब इस गड्डे में नींबू की बीजों को बो दें.
- अब आपको मिट्टी में नमी रखनी है और बीजों को अंकुरित होने के लिए अच्छी धूप वाली जगह पर गमलें को रख लेना है.
- बुवाई के लगभग 2 से 3 सप्ताह हफ्ते बाद इसका पौधा बाहर आना शुरू हो जाता है.
नियमित तौर पर छंटाई (Pruning Regularly)
नींबू के पौधे की नियमित तौर पर छंटाई करना भी बेहद जरूरी होता है. आपको सूखी हुई नींबू के पौधे की शाखाओं को हटाना होता है. इसके पौधे को कीटों से बचाने के लिए आप प्रति लीटर पानी में 3 ग्राम कॉपर ऑक्सीक्लोराइड को मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं.