किसान भाइयों अब वक़्त है पारंपरिक खेती को छोड़कर तकनीकि युक्त खेती करने का, जिससे की उत्पादन के साथ-साथ मुनाफ़ा भी ज्यादा हो सके.आज हम आपको अपने इस लेख बताने जा रहे हैं कि आप किस माह में कौन सी सब्जी की खेती (Vegetable Farming) कर सकते हैं और उससे अच्छा लाभ उठा सकते हैं.
संबंधित महीनों में उगाई जाने वाली सब्जियों का विवरण निम्नानुसार है:
जनवरी माह में उगाई जाने वाली फसलें (Crops grown in january)
राजमा, शिमला मिर्च, मूली, पालक, बैंगन, चप्पन कद्दू
फरवरी माह में उगाई जाने वाली फसलें (Crops grown in February)
राजमा, शिमला मिर्च, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, फूलगोभी, बैंगन, भिण्डी, अरबी, एस्पेरेगस, ग्वार
मार्च माह में उगाई जाने वाली फसलें (crops grown in march)
ग्वार, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, भिण्डी, अरबी
अप्रैल माह में उगाई जाने वाली फसलें (crops grown in april)
चौलाई, मूली
मई माह में उगाई जाने वाली फसलें (Crops grown in the month of May)
फूलगोभी, बैंगन, प्याज, मूली, मिर्च
जून माह में उगाई जाने वाली फसलें (Crops grown in the month of June)
फूलगोभी, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, बीन, भिण्डी, टमाटर, प्याज, चौलाई, शरीफा
जुलाई माह में उगाई जाने वाली फसलें (Crops grown in july)
खीरा-ककड़ी-लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, भिण्डी, टमाटर, चौलाई, मूली
अगस्त माह में उगाई जाने वाली फसलें (Crops grown in august)
गाजर, शलगम, फूलगोभी, बीन, टमाटर, काली सरसों के बीज, पालक, धनिया, ब्रसल्स स्प्राउट, चौलाई
सितम्बर माह में उगाई जाने वाली फसलें (Crops grown in september)
गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, कोहीराबी, धनिया, सौंफ के बीज, सलाद, ब्रोकोली
अक्तूबर माह में उगाई जाने वाली फसलें (Crops grown in october)
गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, कोहीराबी, धनिया, सौंफ के बीज, राजमा, मटर, ब्रोकोली, सलाद, बैंगन, हरी प्याज, ब्रसल्स स्प्राउट, लहसुन
नवम्बर माह में उगाई जाने वाली फसलें (Crops grown in november)
चुकन्दर, शलगम, फूलगोभी, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, लहसुन, प्याज, मटर, धनिया...
दिसम्बर माह में उगाई जाने वाली फसलें (Crops grown in december)
टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, सलाद, बैंगन, प्याज