खुशखबरी: बकरी पालन के लिए मिलेगी 8 लाख रुपये तक की मदद, तुरंत करें ऑनलाइन आवेदन! बासमती चावल का निर्यात बढ़ाने के लिए इन 10 कीटनाशकों के उपयोग पर लगा प्रतिबंध Lemon Farming: नींबू की फसल में कैंसर का काम करता है यह कीट, जानें लक्षण और प्रबंधन केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक OMG: अब पेट्रोल से नहीं पानी से चलेगा स्कूटर, एक लीटर में तय करेगा 150 किलोमीटर!
Updated on: 14 May, 2024 12:00 AM IST
इन टिप्स को फॉलो कर आप भी अपने घर में लगा सकते हैं कीवी का पौधा

Kiwi Farming Tips: स्वादिष्ट और कई पोषक तत्वों से भरपूर कीवी एक फल है. कीवी का फल छोटा और हरे रंग का होता है, इसमें विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं. इस फल का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, इससे पाचन तंत्र को लाभ मिलता है और इम्यूनिटी बढ़ाने में भी काफी मदद मिलती है. कीवी का सेवन डेंगू (Dengue) जैसी गंभीर बीमारी में बेहद फायदेमंद माना जाता है. बाजार में इस फल की कीमत ज्यादा होने की वजह से कम ही लोग अपनी डाइट में इसे शामिल कर पाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है आप इस फल को अपने घर में ही तैयार करके लगा सकते हैं.

आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में घर पर कीवी का पौधा लगाने के कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं.

ऐसा लगाए कीवी का पौधा

कीवी के पौधे को घर में लगाना काफी आसान है, इसे उगाने के लिए आपको बस कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है. कीवी के पौधे को हल्की धूप और छाया वाले स्थान पर रखा जाता है, जिससे यह बेहतर तरीके से उगता है. कीवी का यह पौधा अम्लीय/एसिटिक मिट्टी में काफी अच्छी तरह से उग सकता है. इसका गमला लगाने के लिए आपको एक बड़ा गमला ले लेना है और यह कम से कम 12 इंच डायमीटर का होना चाहिए. इस गमले में होल होना चाहिए, जिससे अलग से पानी निकला जा सके. आप इस पौधे को इसके फल के बीज से भी उगा सकते हैं या फिर नर्सरी से एक तैयार पौधा भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका

6 घंटे की धूप है जरूरी

बता दें, कीवी के पौधें को सही तरह से बढ़ने के लिए नियमित तौर पर उर्वरक की आवश्यकता होती है. इसका पौधा लगाने के बाद नियमित तौर पर पानी देना होता है. इस पौधें को अच्छी धूप की जरूरत होती है, इसलिए इसे प्रतिदिन कम से कम 6 घंटे धूप में रखना होता है. इसके पौधें में अम्लीय मिट्टी से भरने के बाद पूरी मिट्टी को अच्छी तरह से भुरभुरा करना चाहिए. यदि आप इसका तैयार पौधा लगाते हैं, तो गमले को केंद्र में रखे और इसे मिट्टी से ढक दें. वहीं अगर आप इसका बीज लगा रहे हैं, तो इसे मिट्टी की सतह पर रखें और हल्की सी मिट्टी से ढक दें. आपको इसके पौधे को हर 6 से 8 सप्ताह में कार्बनिक उर्वरक डालना है. कीवी का पौधा को पूरी ग्रोथ होने में 2 से 3 साल का वक्त लग सकता है.

कीवी खाने के जबरदस्त फायदे

कीवी के फल का सेवन कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है, इसमें विटामिन-सी, विटामिन-ई, पोटैशियम और फाइबर जैसे कई फायदेमंद पोषक तत्व मौजूद होते हैं. विटामिन-C शरीर को अंदर से मजबूत करने के साथ-साथ संक्रमण से लड़ने में भी मदद करता है. इसमें पोटैशियम की काफी अच्छी मात्रा होती है, जो ब्लड प्रेशर को कम करने में काफी सहायक होती है. यह फल फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन को अच्छा बनाने में मदद करता है. कीवी के फल में विटामिन सी और ई पाए जाते हैं, जो हमारी स्कीन को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करता है. इसमें विटामिन-सी और पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो बालों के विकास और बेहतर स्वास्थ्य को बनाए रखने में काफी मददगार साबित होते हैं.

English Summary: growing kiwifruit in your home garden plant kiwi in a pot at home
Published on: 14 May 2024, 12:07 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now