उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पूरे प्रदेश में सेक्स AI Campaign के माध्यम से अब गायों को बढ़ाया जायेगा. जिसके बाद प्रदेश में दूध के उत्पादन के साथ ही किसान की आय की भी वृद्धि में सहायता होगी. सरकार ने इस कैम्पेन के लिए प्रदेश में “मिशन मिलियन सेक्स एआई कैम्पेन” की शुरुआत की है. इस प्रक्रिया से गाय के लिए तैयार किए जाने वाले सीमन के 90 प्रतिशत तक बछिया के जन्म होने की संभावना रहती है. यह सीमन प्रयोग के बाद अच्छी नस्ल की बछिया के जन्म लिए तैयार किया जाता है.
Sex AI Campaign
यह एक प्रकार की तकनीक से तैयार होने वाला सीमन है. इस प्रक्रिया में सबसे पहले अच्छी नस्ल के सीमन को लैब में लाया जाता है. उसके बाद इस सीमन में उपस्थित X और Y क्रोमोसोम में से X को अलग कर दिया जाता है. इसके बाद यह सीमन गाय के गर्भाधान के लिए बाज़ार में उपलब्ध कराया जाता है. रिसर्च के अनुसार इस प्रक्रिया में 90 प्रतिशत तक गाय के होने वाले बच्चे में बछिया होने के चांस रहते हैं. जैसा की आपको पता है की यह पूरी प्रक्रिया सीमन पर आधारित होती है तो जितना अच्छे नस्ल का यह सीमन होगा भविष्य में होने वाली बछिया भी उतनी ही अच्छी नस्ल की होती है.
यह भी जानें- गाय को पालने के लिए अब सरकार करेगी खर्चा, केवल 10 प्रतिशत खर्च कर उठाएं लाभ
क्या प्राइज होगा AI सीमन का?
इस मिशन से प्रदेश में कई तरह के फायदे होंगे. सबसे पहले तो सरकार ने इस अभियान के तहत बाज़ार में पहले से मिल रहे सेक्स सॉर्टेड सीमेन टेक्नोलॉजी वाले सीमन के मूल्य को 300 रूपये से घटा कर 100 रुपये कर दिया है. पहले यह बाज़ार में 300 रूपये में मिलता था लेकिन अब मिशन के तहत इसके मूल्य में 1 अप्रैल से बदलाव कर दिया गया था. अब यह अभियान प्रदेश की कुल 10 लाख गायों पर सीमेन टेक्नोलॉजी वाले सीमन की सहायता से अच्छी नस्ल की बछिया को प्राप्त करने के लिए सरकार 11 माह तक लगातार अभियान को चलाएगी.
जानें इसके ख़ास लाभ
प्रदेश सरकार ने इस नियम की घोषणा प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए की है. योगी सरकार के अनुसार इस मिशन से प्रदेश में 10 लाख लीटर अधिक दूध का उत्पादन किया सकेगा.
यह भी पढ़ें- अब किसान को ब्राजील पशुपालन करने में सहयोग करेगी सरकार, जानें कैसे बढ़ेगी किसानों की आय
इतना ही नहीं प्रदेश में कुछ ही सालों में 3 लाख से ज्यादा बछियां हो जाएंगी. जिसका सीधा फायदा किसान को मिलेगा. साथ ही प्रदेश में दुग्ध उत्य्पादन में भी वृद्धि होगी.