महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 19 November, 2020 12:00 AM IST
Poultry Farming

सर्दियां शुरू हो गई है और इस मौसम में अंडे की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में पोल्ट्री फार्मिंग से अच्छा बिजनेस खड़ा किया जा सकता है. यह ऐसा बिजनेस है जिसमें कम लागत लगाकर अधिक और जल्दी मुनाफा कमाया जा सकता है. पॉल्ट्री फार्मिंग में मुर्गी के अलावा बतख, बटेर, तीतर आदि पक्षी भी आते हैं. इसके लिए पोल्ट्री फार्मिंग का थोड़ा ज्ञान प्रशिक्षण लेकर ये बिजनेस शुरू किया जा सकता है. पोल्ट्री फार्मिंग का प्रशिक्षण जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र फ्री में देता है. हालांकि यह बिजनेस को शुरू करने से पहले पोल्ट्री फार्मिंग की उचित कार्ययोजना और पोल्ट्री प्रबंधन की सख्त जरूरत होती है. चलिए इस लेख में जानते है पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है: 

पक्षियों का चयन (Selection of birds)

पक्षियों का चयन इस बात पर निर्भर करता है कि आप पॉल्ट्री फार्मिंग से किस तरह आमदनी लेना चाहते हैं. अगर आप अंडों का उत्पादन कराना चाहते हैं तो लेयर प्रकार की मुर्गियां खरीदनी होंगी, जिनमें ज्यादा अंडे देने की क्षमता होती है. अगर चिकन (मांस) बेचने का काम करना है तो ब्रायलर प्रकार के मुर्गें या पक्षी लेने होंगे. क्योंकि ब्रायलर किस्म के पक्षियों का मांस वजनदार होता है. मांस के लिए तितर, बटेर या बतख का भी चयन किया जा सकता है.   

पूंजी की व्यवस्था करना (Arrangement of capital)

जमीन खरीदने से लेकर पोल्ट्री खरीदने के लिए खर्चा करना पड़ेगा. यदि आपके पास जमा पूंजी है, तो ठीक है, अन्यथा पोल्ट्री फार्मिंग लिए बैंक लोन भी देते है जिसमें खुद की 10% पूंजी लगानी भी पड़ सकती है.

बाजार चयन (Market selection)

पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस में अंडो और मांस को बेचने के लिए नजदीकी बाजार सबसे अच्छा रहता है, क्योंकि ऐसा करने से समय बचने के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट का खर्च भी कम होगा. विभिन्न दुकानों, ढेलों और होटलों पर अंडे और मांस बिक जाते है. ट्रांसपोर्ट के लिए अगर आपको निजी वाहन हो तो सबसे सही है. खरीदारों से अच्छी जान पहचाना करने के बाद उन्हें अपनी जगह बुलाकर भी माल उठवाया जा सकता है.

कैसे मिलेगा बैंक से लोन और क्या है स्कीम ? (Procedure for availing loan and scheme)

मुर्गी पाल के लिए मौजूद स्कीम को अलग-अलग बैंक में अलग-अलग नाम से जाना जाता है जैसे- भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) में एसबीआई पोल्ट्री फार्म लोन या एसबीआई ब्रायलर प्लस पोल्ट्री फार्म लोन, आईडीबीआई बैंक में आईडीबीआई बैंक पोल्ट्री फार्म लोन, पंजाब नेशनल बैंक में पीएनबी पोल्ट्री फार्म लोन तथा बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पोल्ट्री फाइनेंस नाम से जाना जाता है.सभी व्यवसायिक और सरकारी बैंक पोल्ट्री फार्मिंग के बिजनेस के लिए लोन देते है. जैसे भारतीय स्टेट बैंक में इस बिजनेस के लिए लोन का प्रावधान किया गया है. भारतीय स्टेट बैंक 3 लाख का लोन पांच हजार मुर्गियों के पोल्ट्री फार्म के लिए देता है. सबसे पहले बैंक जाकर लोन का एप्लिकेशन फॉर्म भरें और फॉर्म के साथ पहचान प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट आकार की फोटो जैसे अन्य दस्तावेज लगाएं. जरूरी दस्तावेजों के साथ ही पॉल्ट्री फार्मिंग के प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करके बैंक मेनेजर के दे. बैंक इस पर विचार करके अपनी शाखा में चालू खाता खुलवाएगा और इसी खाते में लोन की रकम भेजी जाएगी. भारतीय स्टेट बैंक इस बिजनेस की कुल लागत का 75% तक लोन देता है. बैंक से 9 लाख रुपए के लोन लेकर 5 साल में चुकाना पड़ता है.     

उपयुक्त जगह का चुनाव करना (Selection of the appropriate location)

पोल्ट्री फार्मिंग या मुर्गी पालन के लिए सबसे पहले मुर्गियों को रखने के लिए जगह की जरूरत पड़ती है. पॉल्ट्री लगाने के लिए, यदि आपके पास अपनी खुद की जमीन है तो बेहतर होगी क्योंकि इस बिजनेस का यह सबसे महंगा हिस्सा है. जगह का चुनाव पक्षियों की संख्या, पक्षियों का प्रकार, शहर से दूरी और लगाई जाने वाली पूंजी पर निर्भर करता है. ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू की जाने वाली जगह पर शहर की तुलना में सस्ते मजदूर मिल जाते है. ऐसे ही नजदीक बाजार होने पर परिवहन (ट्रांसपोर्ट) का खर्चा और समय दोनों बचाता है. पोल्ट्री फार्मिंग छोटे और बड़े दोनों स्तर पर की जा सकती है जिसका मतलब कम और ज्यादा जगह से है. स्थान का चुनाव करते समय साफ पानी की उपलब्धता का ध्यान रखना भी जरूरी है.

पक्षियों के लिए रखने के लिए जगह तैयार करना (Prepare a place for birds)

पोल्ट्री फार्मिंग के लिए मुर्गों या अन्य पक्षियों के घर इतने बड़े होने चाहिए जिसमें अच्छे रख-रखाव से लेकर खाने-पीने और अंडे देने की उचित जगह हो. घर का बिछावन पक्का या कच्चा (फसल के अवशेष) हो सकता है. मुर्गियों को रखने की जगह बंद होने के साथ साथ थोड़ी हवादार भी हो. घर के अंदर पर्याप्त मात्रा में हवा और रोशनी की व्यवस्था रखनी चाहिए. जगह को हमेशा साफ रखना भी जरूरी है.

भोजन और देखभाल (Arrangement of Food and care)

अच्छा और लाभदायक बिजनेस के लिए खाने-पीने की उच्च गुणवत्तायुक्त पौष्टिक और सफाई युक्त व्यवस्था करनी चाहिए. देश में कई कंपनियां उपलब्ध हैं जो पोल्ट्री पक्षियों के लिए फ़ीड का उत्पादन करती हैं. साथ ही समय पर टिकाकरण करना न भूलें, क्योंकि मुर्गियों में जब बीमारी आती है तो बहुत जल्दी-जल्दी फैलती है और सभी पक्षियों के मरने की संभावना बढ़ जाती है.

बैंक से लोन लेने के लिए उपयुक्त दस्तावेज (Suitable documents for taking loan from bank)

पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर आइडी, ड्राइविंग लाइसेन्स), पता प्रमाण पत्र (पासपोर्ट/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेन्स), पैन कार्ड, पासपोर्ट आकार की फोटो, पॉल्ट्री फार्म खोलने के लिए जगह का नक्शा, उसी बैंक का चालू खाता संख्या और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की फोटो कॉपी, सिक्योर्टी दस्तावेज, पॉल्ट्री फार्मिंग की प्रोजेक्ट रिपोर्ट की आवश्यकता पड़ती है.   

आवेदन कहां करें (Where to Apply):

English Summary: Start a quick and profitable poultry farming business in winter
Published on: 19 November 2020, 01:23 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now