Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 15 November, 2023 12:00 AM IST
काले सोने से कम नहीं है ये भैंस की ये नस्ल. (Image Source: Central Institute for Research on Buffaloes)

Nili Ravi Buffalo: मौजूद वक्त में डेयरी व्यवसाय खूब फल-फूल रहा है. देश के लाखों किसान और डेयरी संचालक इस व्यवसाय के जरिए मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. खासतौर पर वो किसान जो भैंस पालन कर रहे हैं. यही वजह है देश में भैंस पालन की ओर तेजी से किसानों का रूझान बढ़ रहा है. पशु विशेषज्ञों का कहना है कि किसान अगर गाय के साथ-साथ भैंस पालन भी करें तो अच्छी कमाई कर सकता है. पशु विशेषज्ञ भैंस पालन को काले सोने के तौर पर देखते हैं. क्योंकि, गाय की तुलना में भैंस के दूध से अधिक कमाई होती है. ऐसे में अगर आप भी डेयरी बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो भैंस पालन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस खबर में हम आपको भैंस की एक ऐसी नस्ल के बारे में बताएंगे जो डेयरी बिजनेस के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. हम बात करें हैं तो भैंस की नीली रावी नस्ल की.

1800 लीटर तक दूध देने की क्षमता (Nili Ravi Buffalo Milk Per Day)

इस नस्ल की उत्पत्ति पाकिस्तान के मिंटगुमरी में हुई है. भारत की बात करें तो मुख्यतौर पर इस नस्ल की भैंसे पंजाब और आसपास के इलाकों में पाई जाती हैं. पंजाब और आसपास के इलाकों में इसे पंचकल्याणी के नाम से भी जाना जाता है. दिखने में नीली रावी भैंसें काफी भारी भरकम होती हैं. क्योंकि, ये एक दुधारू नस्ल की भैंस है इसलिए इसकी दूध उत्पादन क्षमता के चलते ये भैंस पालकों को काफी पसंद आती है. यह एक ब्यांत में औसतन 1600-2000 लीटर दूध देती है और दूध में वसा की मात्रा 7 प्रतिशत होती है.

ये भी पढ़ें: Goats Top Five Milk Breeds: बकरियों की ये टॉप पांच दुधारू नस्लें पशुपालकों के लिए हैं फायदेमंद, प्रतिदिन देती हैं चार लीटर तक दूध

नीली रावी भैंस की कीमत (Nili Ravi Buffalo Price)

नीली रावी की अधिक दूध उत्पादन क्षमता के चलते इसे भैंस की उन्नत किस्मों में गिना जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस भैंस को कमाई का एक साधन बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसकी पहचान, कीमत और खासियत जरुर जान लें. बाजार में इस नस्ल की भैंस की कीमत 25 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये के बीच है.

नीली रावी की पहचान और विशेषताएं (Characteristics of kalahandi Buffalo)

  • दिखने में नीली रावी भैंसें काफी भारी भरकम होती हैं. कुछ भैंसों का आकार मध्यम भी हो सकता है.

  • इस नस्ल की भैंस का शरीर काले रंग का होता है और इनके सींग भी इनकी तरह भारी होते हैं.

  • इन भैंसों के माथे पर उजला धब्बा दिखाई देता है. माथे के अलावा नाक और पैरों पर भी उजला धब्बा रहता है.

  • नीली रावी भैंसों की पूछें लंबी होती हैं, जिसका निचला हिस्सा सफेद रंग का होता है.

  • प्रति ब्यांत नीली रावी भैंसे 1800-2000 लीटर दूध देने की क्षमता रखती हैं.

  • इनकी आंखे नीली और बरौनी सफेद रंग की होती है. इनके शरीर के पांच भाग में सफेद रंग होता है.

  • भारत के अलावा बांग्लादेश, चीन, फिलीपींस, श्रीलंका और ब्राजील में भी इन भैंसों का पालन किया जाता है.

  • इस नस्ल की भैंस का औसतन भार 450 किलो होता है. जबकि, सांड का औसतन भार 600 किलो होता है.

चारे में दे सकते हैं ये खुराक

इस नसल की भैंसों को जरूरत के अनुसार ही खुराक दें. इस नस्ल की भैंसों मुख्य तौर पर फलीदार चारा खाना पसंद करती है. अगर आप चारे में तूड़ी या अन्य चारा मिला कर दें तो ये उनके लिए काफी फायदेमंद रहेगा. इससे भैंसों को बदहजमी भी नहीं होगी. इस नस्ल की भैंसों को भैं उर्जा, प्रोटीन, कैलशियम, फासफोरस, विटामिन ए से युक्त खुराक दें. इसके लिए आप मक्की/गेहूं/जौं/जई/बाजरा के दाने, मूंगफली/तिल/सोयाबीन/अलसी/बड़ेवें/सरसों/सूरजमुखी के बीज, गेहूं का चोकर/चावलों की पॉलिश/बिना तेल के चावलों की पॉलिश को चारे के रूप में दे सकते हैं. चारे में नमक का इस्तेमाल भी करें.

English Summary: Nili Ravi Buffalo farming Nili Ravi Buffalo price milk per day Best Buffalo for dairy business
Published on: 15 November 2023, 06:00 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now