भारत के कई राज्यों में एक बार फिर से पशुओं में लंपी बीमारी (lumpy) फैलना शुरू हो गया है, जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के आदेश के बाद से जिस भी राज्य में लंपी त्वचा रोग मिल रहे हैं, उस राज्य के लगभग सभी जिलों में लंपी वायरस को लेकर अलर्ट के आदेश जारी किए गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार में लंपी रोग पशुओं में बहुत ही तेजी के साथ फैल रहा है. अभी तक बिहार के मुजफ्फरपुर और बेगूसराय के 4 पशु इस रोग की चपेट में आने से मर चुके हैं.
लंपी वायरस (lumpy virus) को लेकर सरकार की तरफ से कंट्रोल रूम भी तैयार किया है, जो प्रतिदिन सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुला रहता है. इसके अलावा पशुपालक अपने पशुओं की स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए पशुपालक 0612-2230942 पर फोन करें. बता दें कि अगर आपका पशु लंपी रोग से ग्रस्त है, तो आप इसका इलाज घर से भी सकते हैं, जिसके लिए आपको अधिक खर्च भी नहीं करना पड़ेगा. तो आइए जानते हैं कि घर पर कैसे करें लंपी रोग से पशुओं का बचाव.
घर पर करें पशु का इलाज
लंपी रोग से पशु को बचाने के लिए कई बातों का ध्यान रखना होता है और अगर यह रोग आपके पशु में लग जाता हैं, तो इसके बचाव के लिए आपको नीचे लेख में दी गई इन 2 विधियों को अपनाना है.
विधि-1
10 पान का पत्ता, 10 ग्राम काली मिर्च को अच्छे से पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है और फिर उसमें गुड़ मिलाकर हर तीन घंटे के अंतराल पर ये पशु को खिलाएं.
विधि- 2
लहसुन की दो कलियां, धनिया, जीरा, दालचीनी का पत्ता, काली मिर्च, हल्दी पाउडर 10-10 ग्राम और साथ ही 5 पान के पत्ते, 2 प्याज, चिरायता के पत्ते का पाउडर 30 ग्राम, बेसिल, बेल का पत्ता, नीम का पत्ते और 100 ग्राम गुड़ मिलाकर एक अच्छे से पेस्ट बनाएं.
पहले दिन यह खुराक हर 3 घंटे में दें और फिर दूसरे दिन से पशु को यह खुराक दो बार देनी है.
पशु के घाव पर इन चीजों का करें इस्तेमाल
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि जब पशु लंपी रोग की चपेट में आ जाता है, तो उसके शरीर पर कई घाव हो जाते हैं, जिससे पशु को काफी तकलीफ होती है. इसके लिए आपको पशु के घाव पर कुप्पी का पत्ता, नीम का पत्ता, 20 ग्राम हल्दी पाउडर, मेंहदी, तुलसी का पत्ता को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. फिर आपको 500 मि.ली नारियल का तिल के तेल में मिलाकर उबाल लेना है.
लेकिन ध्यान रहे कि इस मिश्रण को लगाने से पहले पशु के घाव को जरूर साफ करें और फिर इस दवा का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: पशुपालकों की हर दिन होगी कमाई, इस गाय का करें पालन
अगर पशु के घाव में कीड़े पड़ गए हैं, तो पहले दिन नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाएं और फिर सीताफल की पत्तियां को पीसकर एक पेस्ट तैयार करें व घाव वाले स्थान पर लगाएं.
इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी पशु डॉक्टर से एक बार जरूर संपर्क करें.