फसल के बचे अवशेषों को लेकर कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं STIHL कंपनी ने हरियाणा में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ की साझेदारी कृषि लागत में कितनी बढ़ोतरी हुई है? सरल शब्दों में जानिए खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 20 October, 2020 12:00 AM IST

किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केन्द्र सरकार मछली पालन पर जोर दे रही है. इसके लिए किसानों को फार्म पॉन्ड यानी खेतों में तलाई बनाकर मछली पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. तो आइए जानते हैं कैसे करें फार्म पांड में मछली पालन-

तलाई बनाना

खेत के एक हिस्से में बारिश से पहले वर्गाकार या आयताकार आकृति की तलाई या छोटा तालाब बनाया जाता है. जिसमें बारिश का पानी इकट्ठा हो जाता है. इसका आकार किसान के उपलब्ध जमीन के अनुसार हो सकता है. तलाई बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि खेत का उंचाई वाला हिस्सा हो ताकि खेती करते दूसरे हिस्से में सिंचाई करते वक्त परेशानी न हो. वहीं तलाई चिकनी मिट्टी के खेत में बनाना चाहिए क्योंकि रेतीली मिट्टी में पानी सोखने की प्रवृत्ति अधिक होती है. दरअसल, रेतीली मिट्टी में मृदा के कणों के बीच का अंतर 2 मि.मी तो चिकनी मिट्टी में यह 0.002 मि.मी.होता है. हालांकि रेतीली मिट्टी के जल रिसाव को कुछ टेक्निक के जरिए जीरो किया जा सकता है.

-रसायन का प्रयोग करके.
-गाय के कच्चे गोबर के जरिए.
-पॉलिथीन के प्रयोग से. (पॉलीथीन की परत को वाइनिल या ब्यूटिलीन रबर से बनाया जाता है.)

तलाई के फायदे

खेत के पास तलाई बनाने के कई फायदे हैं. किसान रबी की फसल में पानी का उपयोग सिंचाई के रूप में कर सकते  हैं. वहीं अपनी आय को बढ़ाई के लिए विभिन्न तरह की सब्जियां लगा सकते हैं. इसके अलावा तलाई में मछली पालन भी कर सकते हैं. फार्म पांड से एक साल में दो बार मछली का उत्पादन लिया जा सकता है. जो कि प्रति हेक्टेयर 5 से 6 टन तक हो सकता है.

तलाई में मछली पालन कैसे करें

तालाब में भी मछली पालन वैसे ही होता है जैसे बड़े तालाबों में किया जाता है. हालांकि कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है-

-तलाई की गहराई डेढ़ से दो मीटर होनी चाहिए. यदि तलाई इससे गहरी होगी तो इससे मछली पर विपरीत प्रभाव पड़ता है.
-तलाई का आकार आयताकार होना चाहिए.
-यदि तलाई का निर्माण रेतीली मिट्टी में किया जा रहा है तो तलाई बनाने के लिए बेन्टोनाइट क्ले या पॉलीथीन लेयर का उपयोग करें.
-मछली पालन से पहले तलाई के जल और मिट्टी का परीक्षण करा लेना चाहिए.

-तलाई एक निश्चित अनुपात में मत्स्य बीज डाला जाता है. रोहूल, कतला और नैन को क्रमशः 1:1:1 या 3:4:3 के अनुपात में डालना चाहिए.
-ऑक्सीजन के उपयुक्त प्रबंध होना चाहिए. इसके लिए पैडल व्हील एरेटर का प्रयोग करें.
-मछलियों को प्रोटीन युक्त आहार देना चाहिए.
-जल्दी ग्रोथ के लिए मछलियों को उनके भार का 2 से 3 प्रतिशत तक देना चाहिए.
-मछलियों की प्रजातियों का सही चयन करना चाहिए. ताजे पानी के क्षेत्र में रोहू, कतला और नैन का पालन किया जाता है.
-पादप प्लवक की संख्या में इजाफा करने के लिए गाय का गोबर और यूरिया और सुपर फास्फेट का उपयोग किया जा सकता है. इससे किसानों को कृत्रिम आहार कम देना पडे़गा.

English Summary: keep these things in mined fisheries
Published on: 20 October 2020, 05:14 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now