Mahindra Tractors ने अप्रैल 2024 में बेचे 37,039 ट्रैक्टर्स, निर्यात बिक्री में 23% की वृद्धि Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 10 August, 2022 12:00 AM IST
लम्पी रोग

मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात से लेकर देश के अलग-अलग कोने में इस वक़्त पालतू पशुओं पर एक ही खतरा मंडराता नज़र आ रहा है, वो लम्पी रोग का है. तेज़ी से फैल रहे इस खतरनाक बीमारी ने ना सिर्फ पशुपालक बल्कि राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार और बड़े-बड़े दूध उत्पादक कम्पनियों को भी चिंता में डाल दिया है.

इस बीमारी के चलते ना सिर्फ गाय तड़प रही हैं, बल्कि हजारों के संख्या में गायों की मौत भी हो रही है. बताया जा रहा है कि इस बीमारी का सटीक इलाज उपलब्ध नहीं है, लेकिन कई होम्योपैथिक कंपनियां ऐसी भी हैं, जो इस बात का दावा कर रही हैं कि उनकी दवाई से लम्पी रोग पर काबू पाया जा सकता है.

आपको बता दें कि गोएल वेट द्वारा पेश की गई होमियोनेस्टगोल्ड ऐल एस डी 25 कैट इस रोग पर काफी सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है. तो आइए जानते हैं क्या है लम्पी रोग और कैसे करें इसकी रोकथाम?

लम्पी रोग के लक्षण

लम्पी रोग की शुरूआती लक्षण त्वचा पर चेचक, नाक बहना, तेज बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इस रोग की वजह से पशुओं को काफी तेजी बुखार आता है. बुखार आने के बाद उनकी शारीरिक क्षमता काफी कम होने लगती है. इसके कुछ दिनों बाद पशुओं के शरीर पर बड़े- बड़े चकत्ते या फफोले नजर आने लगते हैं.

लम्पी रोग फैलने का कारण:

लम्पी रोग के फैलने का कारण बताया जा रहा है कि लम्पी रोग संक्रमित गाय के संपर्क में आने से हो रहा है. यह मक्खी, मच्छर या फिर जूं द्वारा खून चूसने के दौरान फैल सकती है. इस संक्रमण का खतरा समय के साथ बढ़ता जा रहा है. इसके कारण अब तक कई गायों की मौतें हो चुकी है और समय के साथ इसका आकड़ा बढ़ता जा रहा है. 

लम्पी संक्रमण से बचाव के तरीके

  • संक्रमित पशुओं को बाकी पालतू पशुओं से दूर रखें. 

  • मवेशियों के आसापास की जगहों को समय-समय पर साफ करें. 

  • पालतू जानवर जहां रहते हैं, वहां मच्छरों और मक्खियों को पनपने से रोकें यानी पानी और गंदगी को ना होने दें.

क्या है लम्पी रोग का इलाज

लम्पी डिजीज के लिए अभी तक कोई टिका या सटीक दवाई तैयार नहीं हुई है. यह कोरोना वायरस और मंकीपॉक्स की तरह एक दुर्लभ संक्रमण है. ऐसे में यह अब चिंता का विषय बनता जा रहा है. गोएल वेट द्वारा होमिओनेस्ट मैरीगोल्ड ऐल एस डी 25 किट– लम्पी स्किन डिजीज (लम्पी त्वचा रोग) तथा अन्य वायरल बीमारियों के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. यह दवा एक बेहतरीन व् कारगर होम्योपैथिक पशु औषधि है.

संक्रमित पशुओं को यह दवा 10 से 15 दिन तक पिलाने से पशुओं का घाव ठीक होने लगता है तथा मेरीगोल्ड एंटीसेप्टिक स्प्रे पशु के घाव में पस नहीं भरने देता है. यदि किसी कारण से पस भर जाए, तो इस दवा से घाव जल्दी ठीक होने लग जाता है.

यह विशेष होम्योपैथीक पशु औषधि उत्पाद जानी मानी होम्योपैथिक वेटरनरी कंपनी गोयल वैट फार्मा प्रा. लि. द्वारा पशु पालकों के लिए बनाए गए हैं. यह कंपनी आई० एस० ओ० सर्टिफाइड है तथा इसके उत्पाद डब्लू. एच. ओ. -जि. ऍम. पी. सर्टिफाइड फैक्ट्री में बनाए जाते हैं.  

होमेओनेस्ट वी ड्रॉप 25 + मैरीगोल्ड एंटीसेप्टिक स्प्रे

आपको बता दें कि यह सभी फार्मूला पशु चिकित्सकों द्वारा जांचे व परखे गए हैं तथा पिछले 40 वर्ष से अधिक समय से पशु पालकों द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं.

पशु को दवा देने का तरीका

  • प्रभावी नतीजों के लिए होम्योपैथिक दवा पशु की जीभ से लग कर जाए इस बात का ध्यान पशुपालकों को रखना है. याद रहे होम्योपैथिक दवा पशु को अधिक मात्रा में ना पड़े.

  • दवा को समय-समय पर कम अंतराल में देने से अधिक प्रभावी नतीजा प्राप्त होता है.

  • दवा को पीने के पानी में अथवा दवा के चूरे को साफ हाथों से पशु की जीभ पर भी रगड़ा जा सकता है.

तरीका 1

गुड़ अथवा तसले में पीने के पानी में दवा या टेबलेट या बोलस को मिला कर पशु को स्वयं पीने दें.

तरीका 2

रोटी या ब्रेड पर दवा या टेबलेट या बोलस को पीस कर डाल दें तथा पशु को हाथ से खिला दें.

तरीका 3

थोड़े से पीने के पानी में दवा को घोल लें तथा एक 5 मि0ली0 की सीरिंज (बिना सुईं की) से दवा को भरकर पशु के मुँह में अथवा नथुनों पर स्प्रै कर दें. ध्यान रहे कि पशु दवा को जीभ से आवश्य चाट लें.

English Summary: Increasing risk of lumpi disease, increasing number of dead cows
Published on: 10 August 2022, 12:07 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now