पशुओं का स्वस्थ और तंदुरुस्त होना बेहद जरूरी है. इससे पशु ना केवल लंबे समय तक जीवित रहते हैं बल्कि उनके दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ जाती है. दुबली गाय हो या कमजोर भैंस, उनके बीमार होने का खतरा ज्यादा रहता है. अगर आप भी अपनी गाय-भैंस के कमजोर होने से परेशान हैं तो हम आपको ऐसे आहार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें खिलाने से वह जल्द ही मोटी तगड़ी हो जाएंगी.
बाई फैट से गाय-भैंस होंगे तंदरुस्त
पशु हो या इंसान अगर शरीर से मजबूत होंगे,तभी ज्यादा मेहनत करने में सक्षम होंगे. स्वस्थ-तंदुरुस्त गाय-भैस के मुख्य फायदे यह हैं कि वे बेहतर क्वालिटी का दूध प्रदान कर सकती हैं. गाय और भैंस को मोटा तगड़ा बनाने के कुछ घरेलू उपाए व नुस्खे हैं. जो पशुपालकों के लिए महंगे साबित नहीं होंगे. पशुओं को अंदर से स्ट्रॉंग बनाने के लिए बाई फैट दिया जा सकता है. ये उनकी शारीरिक क्षमता को बेहतर बना सकते हैं. यह आहार आस-पास के किसी भी दुकानों में आसानी से मिल जाता है. गाय-भैंस को तंदुरुस्त बनाने के लिए बाई फैट को अच्छी तरह से रोस्ट करके नियमित रूप से खिलाना है. यह उपाय उनके लिए फायदेमंद है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि शुरू में बाई फैट को रोज केवल 100 ग्राम ही देना है. बाद में इसकी मात्रा को बढ़ाकर 600 ग्राम किया जा सकता है. एक्स्पर्ट्स कहते हैं कि यह आहार देने के कुछ ही दिनों बाद गाय और भैंस शारीरिक रूप से तंदुरुस्त और मोटी तगड़ी होने लगती है. इसके अलावा,यह भी कहा जाता है कि बाई फैट रोज पशुओं को देने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है.
गाय-भैंस को मोटा और तगड़ा बनाने के लिए बिनौला भी खिला सकते हैं. इससे पशु अंदर से ना केवल मजबूत होंगे बल्कि उनकी त्वचा भी चमकदार हो जाएगी. इस आहार का इस्तेमाल ज्यादातर हरियाणा में होता है. इसे भी बाई फैट की तरह रोज अच्छे से रोस्ट करके नियमित रूप से खिलाना है. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि कभी भी किसी हालत में गाय-भैंस को कच्चा बिनौला नहीं खिलाना है. इससे पशुओं की तबियत खराब हो सकती है.
बाईपास फैट और बिनौला के अलावा गाय-भैंस को तंदरुस्ती के लिए सोयाबीन भी दे सकते हैं. यह किसी भी दुकान में उपलब्ध होते हैं. सोयाबीन को हर दिन अच्छी तरह रोस्ट करके खिलाना है. शुरुआती दिनों में पशुओं को सिर्फ 100 ग्राम ही सोयाबीन देना है. बाद में इसकी मात्रा को बढ़ा देना हैं. ऐसा करने से गाय भैंस तंदरुस्त हो जाएंगी.
सरसों का तेल और दाना
गाय-भैंस को तगड़ा करने का एक और शानदार व आसान तरीका है. उन्हें सरसों के तेल के साथ दाना व खल दे सकते हैं. इसे रोज सुबह शाम देना है. ऐसा करने से जल्द ही उनके शरीर में बदलाव देखा जा सकता है. वह इस आहार से मोटी तगड़ी हो जाएंगी.
English Summary: Great way to keep animals healthy just try it
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।