Goat: बकरी को पालने वाले लोगों में किसान सबसे ज्यादा होते हैं, जिनमें बकरियों को खाने के लिए वह चारे को तो देते ही हैं साथ ही खेतों में चराने के लिए भी लेकर जाते हैं. लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिनको खाने के बाद बकरियों में कई तरह के रोग हो जाते हैं बल्कि कुछ से तो उनकी मौत भी हो जाती है. तो आइये जाने कि किन पौधों को खाने के बाद बकरियां बीमार हो जाती हैं.
रोडोडेंड्रोन और अज़ालिया
रोडोडेंड्रोन और अजेलिया, जो अपने खूबसूरत फूलों के लिए जाने जाते हैं, उनमें ग्रेअनोटॉक्सिन होता हैं, जो विषाक्त पदार्थों का एक समूह है. अगर बकरी इन फूलों को खा लेती है तो वह उस विषाक्त पौधे के कारण से लार आना, दस्त, उल्टी जैसे लक्षण हो जाते हैं.
ओलियंडर
ओलियंडर एक और सजावटी पौधा है जो बकरियों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होता है. ओलियंडर की पत्तियों, तनों और फूलों में कार्डियक ग्लाइकोसाइड्स नामक विषैले यौगिक होते हैं, जो बकरी के दिल की बिमारी को पैदा कर देते हैं. ओलियंडर के सेवन से पेट का दर्द, कंपकंपी और यहाँ तक मौत भी हो सकती है.
हेमलॉक
हेमलॉक एक जंगली पौधा है जो कई क्षेत्रों में पाया जाता है, और यह मनुष्यों और बकरियों सहित अन्य जानवरों के लिए भी बेहद जहरीला है. इसमें कोनीइन नामक विष होता है, जो तंत्रिका तंत्र को बाधित करता है. हेमलॉक का सेवन करने से कुछ ही घंटों में पक्षाघात या मौत हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- यहां से लें बकरी पालन का प्रशिक्षण, जानें आवेदन प्रक्रिया
नैटशाइड
ब्लैक नाइटशेड की विभिन्न प्रजातियों में जहरीले एल्कलॉइड होते हैं जो बकरियों को नुकसान पहुंचाते हैं. इन पौधों को खाने से लार आना, मांसपेशियों में कंपन और यहां तक कि गंभीर मामलों में कोमा जैसे रोगों के लक्षण भी हो सकते हैं.
यह पौधे जहां एक तरफ औषधीय गुणों के लिए जाने जाते हैं वहीं दूसरी तरफ अगर इनका सेवन सीधे तौर पर करते हैं तो यह मनुष्यों के साथ जानवरों के शरीर पर भी बुरा असर डालते हैं. अतः आपको इस बात का ख्याल रखना होगा की आप अगर अपने घर में बकरी को पालते हैं या बकरी पालन से सम्बंधित कोई काम करते हैं तो आपको उन सभी बकरियों को ऊपर दिए गए पौधों से बचा के रखना होगा.