मत्स्य पालन को आय का बेहतर जरिया बनाने का यह सबसे सही समय है. एक राज्य सरकार ने किसानों व मतस्य पालन से जुड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए 30 नई योजनाएं पेश की हैं. इसको लेकर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इच्छुक लोग 15 जून तक आवेदन करके इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. तो आइये जानें किस राज्य में मत्स्य पालन को लेकर योजनाएं निकाली गई हैं.
यहां करें आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार ने मछली पालन से जुड़ीं 30 नई योजनाओं को लागू किया है. खास बात यह है कि इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों व मत्स्य पालन से जुड़े लोगों को विभाग का चक्कर काटने की भी आवश्यकता नहीं है. इसके लिए सरकार की ओर से एक इंटीग्रेटेड पोर्टल शुरू किया गया है. जिसके जरिए आवेदन करके सीधा इन योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है. आवेदन के लिए यूपी सरकार की मत्स्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
इन योजनाओं पर इतनी मिलेगी सब्सिडी
जिन 30 नई योजनाओं को लागू किया गया है, उनमें प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना और मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना सहित 30 अन्य योजनाएं शामिल हैं. जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं, यूपी सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की तरह मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना भी लागू की गई है. जिसके तहत गांव के तालाबों में मछली पालन के लिए निवेश व मत्स्य बीज बैंक का निर्माण भी किया जा सकता है. सरकार की तरफ से इसकी इकाई पर 4 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है. जिसपर 40 प्रतिशत यानी 1.60 लाख रुपये की सब्सिडी मिल रही है. अब तक कई लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं.
यह भी पढ़ें- पॉली और नेट हाउस के लिए सरकार किसानों को दे रही अनुदान, जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया और अंतिम तारिक
नाव खरीदने के लिए भी सब्सिडी
वहीं, 'निषादराज बोट योजना' इच्छुक लोगों को नाव, जाल, लाईफ जैकेट, आइसबॉक्स आदि खरीदने पर भारी सब्सिडी की व्यवस्था की गई है. नाव खरीदने पर 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. ऐसे में अगर नाव की कीमत 67 हजार रुपये होगी तो इसपर 26,800 रुपये दिए जाएंगे. यहां तक कि मछली पालकों के लिए बिना ब्याज लोन भी देने की स्कीम निकाली गई है. इच्छुक लोग बिना किसी जमानत के 1.60 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा, यूपी सरकार की तरफ से मत्स्य पालन से जुड़ीं अन्य योजनाएं भी निकाली गईं हैं. जिनके बारे में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते हैं.