खुशखबरी! केंचुआ खाद तैयार करने पर राज्य सरकार देगी 50,000 रुपए तक अनुदान, जानें पूरी योजना पशुपालक किसानों के लिए खुशखबरी! अब सरकार दे रही है शेड निर्माण पर 1.60 लाख रुपए तक अनुदान गर्मी में घटता है दूध उत्पादन? जानिए क्या है वजह और कैसे रखें दुधारू पशुओं का खास ख्याल Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 20 January, 2021 12:00 AM IST
Khaki Campbell

मुर्गी पालन की बजाय यदि किसान बत्तख पालन करें तो अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. बत्तख की खाकी कैंपबैल नस्ल अंडा उत्पादन के लिए सर्वोत्तम नस्ल मानी जाती है. यह लगातार दो साल तक अंडे देती है वहीं साल में इससे 300 अंडे तक लिए जा सकते हैं. साथ ही मुर्गी पालन की तुलना में बत्तख पालन कम खर्चीला पड़ता है. तो आइये जानते हैं बत्तख पालन में कितना खर्च होता है और इससे कितनी कमाई होती है.

जानिए, खाकी कैंपबैल नस्ल की खासियत (Know, the specialty of Khaki Campbell breed)

बत्तख की इस नस्ल को वाईट रन्नर, नसल फॉन और मलार्ड बत्तखों के प्रजनन से विकसित किया गया है जो कि दिखने में बेहद आकर्षक होती है. इसकी पीठ का निचला भाग भूरा, चोंच नील रंग की तथा टांगे और पंजे गहरे संतरी रंग के होते हैं. एक नर बत्तख का वजन तक़रीबन 2.2 से 2.4 किलो तथा मादा का वजन 2.0 से 2.2 किलोग्राम होता है. वहीं इसके अंडे का वजन 70 ग्राम का होता है. यह बत्तख की सबसे ज्यादा अंडे देने वाली नस्ल है. जिसका पालन करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं.

कम रोग लगते हैं (Less disease)

बतखों को तालाबों, मक्का और धान के खेत में पाला जा सकता है. यह धान और मक्का के खेत में घूमकर छोटे-छोटे कीडे़, मकोड़े और घोंघे के खाते हैं. जिससे फसल भी अच्छी होती है. वहीं मुर्गियों की तुलना बत्तख को रोग भी कम लगते हैं जिससे इसका पालन करना आसान होता है. वहीं बत्तख के अंडों की अच्छी खासी मांग रहती है. बता दें कि देश में अंडों की 10 प्रतिशत पूर्ती बत्तख के अंडों से होती है. 

 

बत्तख के बच्चों का भोजन (Duck food)

बत्तख के 3 सप्ताह के चूजों को 2700 किलो कैलोरी और 2 फीसद प्रोटीन की जरूरत पड़ती है. वहीं सालभर में एक बत्तख को लगभग 50 से 60 किलो भोजन देना चाहिए. वहीं अंडे देने वाली वयस्क बत्तखों को प्रतिदिन 16 से 18 फीसदी प्रोटीन की जरूरत पड़ती है. जिसकी पूर्ति के लिए इन्हें मक्का के दाने, फल और सब्जियां खिलाई जा सकती है. इसके अलावा बत्तख छोटी मछलियां, कीड़े, मकोड़े खाते हैं. इन्हें गेहूं और अनाज के दाने भी खिलाये जा सकते हैं.

4 से 5 लाख का खर्च

बत्तख पालन के लिए तालाब के साथ शैल्टर का निर्माण करवाया जाता है. यदि आप 1 हजार बत्तख का पालन करते हैं तो इसमें 4 से 5 लाख रूपये का खर्च आता है. बता दें कि तालाब के बगैर बत्तख पालन नहीं किया जा सकता है. वहीं शैल्टर निर्माण के लिए ऐसी जगह चुने जो शांत और एकांत हो. सुबह बत्तख को तालाब किनारे छोड़ दें वहीं रात को इन्हें शैल्टर में रखें. बत्तख को पानी में तैरना बेहद पसंद होता है इसलिए इन्हें सुबह से तालाब में छोड़ दें.

बत्तख पालन से कमाई (Earning from duck farming)

बत्तख का चूजा 6 महीने में अंडे देने के लिए परिपक्व हो जाता है. इस नस्ल की बत्तख से लगातार दो साल तक अंडे लिए जा सकते हैं. यह नस्ल साल में 300 अंडे तक देती है. एक हजार बत्तखों में लगभग 100 नर बत्तख होती है. वहीं 900 मादा बत्तख होती है जिनसे हर दिन 700 से 800 अंडे प्रतिदिन लिये जा सकते हैं. वहीं बत्तख का एक अंडा 8 रूपये में बिकता है. इस तरह हर दिन 5 से 6 हजार के अंडे बेचे जा सकते हैं. वहीं जो बत्तख अंडे नहीं देती है उसे 250 से 300 रूपये में आसानी से बेचा जा सकता है. इस तरह साल में खर्च निकालकर 2 से 3 लाख रुपये की कमाई की जा सकती है.  

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें (Contact here for more information)

बत्तख पालन की अधिक जानकारी लेने के लिए बरेली स्थित केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान से संपर्क किया जा सकता है.

वेबसाइट : https://cari.icar.gov.in/

English Summary: Earn good income by rearing the duck of Khaki Campbell breed
Published on: 20 January 2021, 08:47 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now