फसल के बचे अवशेषों को लेकर कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं STIHL कंपनी ने हरियाणा में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ की साझेदारी कृषि लागत में कितनी बढ़ोतरी हुई है? सरल शब्दों में जानिए खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 27 June, 2023 12:00 AM IST
मुर्गा पालन से किसानों की बढ़ सकती है आमदनी

देश में ज्यादातर किसान संसाधनों की कमी के कारण खेती से उचित मुनाफा हासिल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में वह पशुपालन के जरिए भी अपनी आमदनी को बढ़ाने का प्रयास करते हैं. आपने कई गांवों में किसानों को मुर्गी या मुर्गा पालन करते हुए देखा होगा. जिससे महीने में अच्छी खासी कमाई हो जाती है. आज हम ऐसे मुर्गे के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी कीमत बाजार में डेढ़ लाख रुपये से अधिक है. इसका पालन करके किसान चंद दिनों में मालामाल बन सकते हैं. तो आइये उनपर एक नजर डालें...

यहां होता है ड्रैगन मुर्गे का पालन

आज हम जिस मुर्गे को पालने की बात कर रहे हैं. उसका नाम 'डॉन्ग टाओ' या 'ड्रैगन चिकन' है. दुनिया का सबसे महंगे मुर्गे में इसकी गिनती होती है. इस वक्त ये मुर्गे केवल वियतनाम में मिलते हैं. लेकिन दुनिया भर में इस मुर्गे की डिमांड है. इसकी मांग को देखते हुए वियतनाम के अलावा कुछ अन्य देशों में भी इसका पालन किया जाने लगा है. वहीं, भारत में फिलहाल कई लोगों को इस मुर्गे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

इतनी है कीमत

अगर बाजार में इस मुर्गे की कीमत के बारे में बात करें तो एक ड्रैगन चिकन लगभग 2000 डॉलर में बिकता है. इंडियन करेंसी में इसकी वैल्यू 1.63 लाख रुपये है. हालांकि, विएतनाम में भी इसे महंगा होने के कारण लोग ज्यादा नहीं खाते हैं. इसे वहां केवल लूनर न्यू ईयर के अवसर पर खाया जाता है. वहीं, भारत में भी इस मुर्गे को पालकर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जो लोग ड्रैगन चिकन का पालन करना चाहते हैं. उन्हें सबसे पहले वियतनाम से इसके बच्चे को मंगवाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में पशुपालन का यह सबसे सही मौका, योगी सरकार गाय-भैस खरीदने पर दे रही है 40 हजार

पालने के लिए खुले जगह की आवश्यकता

वैसे तो ड्रैगन चिकन का पालन भी अन्य साधारण मुर्गों की तरह ही होता है. लेकिन इनकी खुराक थोड़ी ज्यादा होती है. इन्हें बंद जगहों पालना मुश्किल है. इससे उनकी जान को खतरा रहता है. ऐसे में इन मुर्गों को पालने के लिए बड़े व खुले जगह की आवश्यकता होगी. इस व्यवसाय से जुड़े कुछ लोग बताते हैं कि ड्रैगन चिकन को बढ़ने में लगभग एक साल या उससे अधिक भी समय लग सकता है. ऐसे में किसान अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए खेती के अलावा ड्रैगन मुर्गा पालने पर विचार कर सकते हैं.

English Summary: Dragon Chicken sold for more than one and a half lakhs earn bumper
Published on: 27 June 2023, 02:37 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now