Feed for Dairy Animals: किसानों और पशुपालकों के लिए आज के समय में पशुपालन काफी अच्छा बिजनेस है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि पशुपालक को पालन के लिए उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करता पड़ता है. जिसमें सबसे अधिक पशुओं के संतुलित आहार की परेशानी देखने को मिलती है कि दुधारू गाय-भैंस के लिए पशुपालकों को संतुलित आहार कितना खिलाना चाहिए और इसे बनाने की विधि क्या है. आज हम आपकी इसी परेशानी का हल लेकर आए हैं.
बता दें कि दुधारू पशुओं के लिए संतुलित आहार बहुत जरूरी होता है क्योंकि संतुलित आहार के चलते पशुओं में दूध उत्पादन की क्षमता अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में दुधारू गाय-भैंस के संतुलित आहार/ Balanced Diet of Milch Cows and Buffaloes के बारे में विस्तार से जानते हैं...
दुधारू पशुओं के लिए आहार/ Feed For Dairy Animals
भैंस को एक दिन में 1 किलो दाना खाने को देना चाहिए. लेकिन ध्यान रहे कि यह दाना 2 लीटर दूध देने वाली भैंस के लिए है. वहीं, एक गाय को एक दिन में तीन किलोग्राम दाना देना चाहिए. यह दाना एक दिन में 10 लीटर दूध देने वाली गाय के लिए है. ठीक इसी तरह से जैसे-जैसे दूध की मात्रा बढ़ती जाएगी आहार भी बढ़ता जाएगा.
ये भी पढ़ें: ये घरेलू नुस्खे गाय-भैंस और अन्य पशुओं में करेंगे हीट पैदा, जानें पूरी विधि
पशुओं के लिए संतुलित आहार बनाने की विधि
अगर आप घर पर भी अपने पशु के लिए संतुलित आहार बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कई चीजों की आवश्यकता पड़ेगी. जैसे कि मक्का, जौ, गेहूं, बाजरा, सरसों की खल, बिनौला की खल और अन्य जरूरी सामग्री की आवश्यकता होगी. आप अपने घर पर 100 किलो संतुलित पशु आहार बनाना चाहते हैं, तो ऐसे बनाएं.
दाना (मक्का, जौ, गेंहू, बाजरा) इसकी मात्रा आपको करीब 35 प्रतिशत तक रखनी है.
खली (सरसों की खल, मूंगफली की खल, बिनौला की खल, अलसी की खल) की मात्रा करीब आपको 32 किलो तक रखनी है. आप चाहे तो इसमें खास दाने मिला सकते है.
चोकर (गेंहू का चोकर,चना की चूरी, दालों की चूरी, राइस ब्रेन,) की मात्रा भी आप 35 किलो मिलाएं.
खनिज लवण की मात्रा लगभग 2 किलो नमक लगभग 1 किलो मिलाएं.