केंद्र सरकार ने ई-श्रमिक कार्ड योजना की शुरूआत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए शुरू की है. असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों के लिए यह बहुत जरुरी होता है कि उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके. इसके लिए सरकार ने ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की.
इस योजना के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ उनको सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना था, जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इसी के साथ उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. इसलिए प्रदेश सरकार ने ऐसे लोगों के लिए ई-श्रम कार्ड (e-Shram Card) योजना लागू की.
ई-श्रम कार्ड धारकों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ (E-shram card holders will get the benefit of government schemes)
ई-श्रम कार्ड (e-Shram Card) के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं का लाभ मिलेगा.
ई-श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए सरकार लगातार श्रमिकों को जागरूक करने का काम कर रही है. बकायदा इसके लिए लेबर विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं. जिसमें केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ के बारे में बताया जा रहा है. इसी के साथ ही ई-श्रमिक कार्ड बनाया जाना अति आवश्यक है यह भी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: E-Shram Card: जल्द बनवाएं ई-श्रम कार्ड, तभी हर महीने मिलेगा 500 रुपए का लाभ
योजना के तहत 500 के बदले 1000 रुपए खाते में भेजे गये
आपको बता दें कि इससे पहले भी श्रमिकों को लेकर सरकार ने कई योजना चलाई थी. जिसके तहत श्रमिक मजदूरों को फायदा भी मिल रहा है. कोरोना महामारी की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार जहाँ श्रमिकों को 500 रुपए देने वाली थी, उसके बदले किसानों को 1000 रुपए खाते में भेजे जा रहे हैं.
इसके चलते ऐसा देखा गया है कि बाजारों में मंदी की स्तिथि उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में छोटे ओए असंगठित मजदूरों के लिए जीवनयापन मुस्किल हो जाता है.