प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर देश के ग्रामीण लोगों व कलाकरों को विश्वकर्मा योजना के रुप में बहुत बड़ी सौगात दी है. विश्वकर्मा योजना पूरी तरह से उनके लिए ज्यादा फायदेमंद है जो पारंपरिक तौर पर काम करते हैं. जैसे लोहार,सुनार,शिल्पकार,कुम्हार,नाव बनाने वाले,मिट्टी के बर्तन बनाने वाले,मूर्तिकार,राज मिस्त्री व अन्य. वहीं इस योजना के तहत तिन लाख रुपए तक का लोन बिना गरंटी के मिलता है. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं विश्वकर्मा योजना क्या है, और किसे मिलता है लोन-
क्या है विश्वकर्मा योजना
विश्वकर्मा योजना उनके लिए है जो स्वरोजगार करते हैं. ये योजना 13,000 करोड़ की लागत पर लांच की गई है.साथ ही इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को दो चरणों में तीन लाख रुपये देने का प्रवधान है.जिससे नये कारोबार सुनने में काफी मदद मिलेगी. सरकार की ओर से 18 पारंपरिक कौशल व्यवसाय को शामिल किया गया है जिससे ग्राणीम व शहरी क्षेत्र के कारीगरों,शिल्पकारों को मदद मिलेगी.इसमें कारपेंटर,नाव बनाने वाले,लोहार,ताला बनाने वाले,सुनार,कुम्हार,मूर्तिकार,राज मिस्त्री, मछली के जाल बनाने वाले,खिलौना बनाने शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- सेहत का खजाना है कंटोला, जानें- सेवन करने के फायदे और पाए जाने वाले पोषक तत्व
दो चरणों में मिलेगा लाभर्थियों को लोन
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि अगर कोई काबिल व्यक्ति अपनी क्षमता और रुची के अनुसार कोई कारोबार शुरु करना चाहता है लेकिन उसके पास आर्थिक परेशानी है जिसकी वजह से उसकी सोच बस सोच ही रह जाती थी,लेकिन विश्यकर्मा योजना के माध्यम से वो लोन के लिए आवेदन कर सकता है.इसमें कारीगरो के लिए 3 लाख रुपये तक का प्रवधान किया गया है.जिसमें इस योजना के द्वारा बिजनेस की शुरुआत करने के लिए पहले चरण में 1 लाख देने का प्रवधान रखा गया है.फिर दूसरे चरण में लाभार्थी 2 लाख का लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन को चुकता कराने के लिए लाभार्थी को 5% ब्याज पर उबलब्ध कराया जाएगा.
विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता
विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है.
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
- लाभार्थी कारपेंटर,नाव बनाने वाले,लोहार,ताला बनाने वाले,सुनार,कुम्हार,मूर्तिकार,राज मिस्त्री, मछली के जाल बनाने वाले,खिलौना बनाने वाले ही होने चाहिए. दूसरे कारोबार से जुड़े हुए नहीं होने चाहिए.
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 50 वर्ष की होनी चाहिए.
आवेदन करने के लिए कुछ जरुर दस्तावेज
विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को कुछ जरुरी दस्तावेज का जरुरत होगी जिसके बिना इस योजना का आवेदन अधूरा माना जाएगा. जरुरी दस्तावेज में शामिल है-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- वैध मोबाइल नंबर
आवेदन करने के लिए अपनाएं ये तरीका
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana दिखेगा.वहां क्लिक APPLY ONLINE पर क्लिक करें.
- फिर यहां से रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल पर SMS से भेजा जाएगा
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर पूरा भरें.
- भरे गए फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें.
- अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट के HOME PAGE पर जाएं और CONTACT US पर दिए गए नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या बताएं.