किसान भाइयों के लिए कृषि उपकरण खेती में काफी मददगार होते हैं. देखा जाए तो कृषि मशीन की मदद से खेत के बड़े से बड़े व कठिन काम को भी सरलता के साथ मिनटों में किया जा सकता है. ये ही नहीं इसे फसल की पैदावार भी अच्छी होती है और खेत की उपज भी बनी रहती है. लेकिन बाजार में कई तरह के कृषि मशीन (Agriculture Machine) उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत बेहद अधिक होती है.
एक साधारण किसान इन्हें नहीं खरीद पाता है. इसके लिए उन्हें या तो बैंक से लोन लेना पड़ता है या फिर अपने खेत में चलाने के लिए दूसरों से किराए पर लेना पड़ता है. लेकिन आज हम आपके लिए ऐसी खबर लेकर आए हैं, जिसके बाद से आप खुद अपने कृषि उपकरण के मालिक बन सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में भारत सरकार ने कृषि यांत्रिकीकरण उपमिशन (Agricultural Mechanization Submission) शुरू किया है, जिसमें देश के किसान भाइयों को अच्छा लाभ पहुंचाया जा रहा है. यह भी जानकारी मिल रही है कि इस उपमिशन में छोटे व निर्धन किसानों को ही लाभ दिया जाएगा.
कृषि यांत्रिकीकरण उपमिशन क्या है?
भारत सरकार द्वारा किसानों को कृषि क्षेत्र में यांत्रिक तकनीकों का उपयोग को प्रोत्साहन देने के लिए कृषि यंत्रीकरण उप मिशन की शुरुआत की गयी है. इसमें कृषि यंत्रों की खरीद के लिए किसान भाइयों को 50 से 80 प्रतिशत तक की बेहतर सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा यह उपमिशन किसानों को खेती से जुड़े कार्य करने के लिए आत्मनिर्भर बनाने का भी काम करती है.
किसानों को मिलेंगे आधुनिक उपकरण
सरकार की इस योजना में किसानों को महंगे और नई तकनीक के कृषि उपकरणों पर अच्छी सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी. इसकी मदद से वह उन्नत खेती करने में सक्षम होंगे. बता दें कि इस बात की जानकारी खुद Agriculture INDIA ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है, जिसमें इस योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बताई गई.
ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
इस उपमिशन का लाभ पाने के लिए आपको मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल (My Crop-My Details Portal) पर जाकर पंजीकरण करना है, तभी आपको इसका लाभ दिया जाएगा.
इसके अलावा आप इसके लिए आप सीधे अपने किसी भी नजदीकी कृषि विभाग में जाकर संपर्क कर सकते हैं.