गौ पालन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार कई तरह की योजनाओं को संचालित कर रही है. यूपी सरकार का प्रमुख उद्देश्य गौ वंश को बढ़ावा देना साथ ही प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना है. राज्य सरकार प्रदेश में गौ वंशों के पालन हेतु प्रदेश में गोपालक योजना, नंद बाबा योजना, नंदिनी कृषक समृद्ध योजना और गौ संवर्धन योजनाओं को संचालित कर रही है. राज्य सरकार इन सभी योजनाओं के आधार पर किसानों को या डेयरी खोलने वालों को अनुदान की बड़ी राशि के साथ में कई अन्य तरह की सहायता भी प्रदान कर रही है. प्रदेश सरकार अब नंदिनी कृषक समृद्धि योजना को संचालित कर रही है.
राज्य सरकार इस योजना के तहत 62 लाख रुपये के प्रोजेक्ट पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान तीन भागों में प्रदान करेगी. तो चलिए जानते हैं कि कैसे और कौन पा सकता है इस योजना का लाभ-
ख़ास नस्लों की गायों पर मिलेगा अनुदान
राज्य सरकार इस अनुदान राशि को तीन भागों में देगी. लेकिन इसके लिए प्रदेश सरकार की कुछ ख़ास शर्तें होंगी. इन शर्तों को पूरा करने के बाद ही कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है. दरअसल राज्य सरकार दुग्ध उत्पादन की दृष्टि से ज्यादा दूध देने वाली गायों को पालने पर ही राशि को आवंटित करेगी. इन नस्लों की गायों में स्वदेशी गाय साहीवाल, थारपारकर और गिल नस्ल की गायों को शामिल किया गया है. इस योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालकों को लगभग 10 इन्हीं नस्लों के बच्चों को दिखाना होगा, जिसके बाद वह अनुदान राशि का लगभग 25 प्रतिशत तक ले सकेंगे. इस योजना के लिए आपको 25 अक्टूबर तक आवेदन कर देना होगा.
कैसे करें अप्लाई
आपको इसके लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट www.animalhusb.upsdc.gov.in पर क्लिक करके फॉर्म को भरना होगा. इसके साथ ही उनके पास खुद की या लीज पर पशुपालन संबंधी जगह को दिखाना आवश्यक है. इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के पंजीकृत किसान ही ले सकेंगे. किसानों के पास गौ पालन संबंधी लगभग तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही कामधेनु का लाभ उठा चुके लाभार्थी इसका लाभ नहीं ले सकेंगे.
अप्लाई करने के लिए किन कागजों की होगी जरूरत
आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा या केंद्र द्वारा प्रदत्त सभी अधिकारिक आई-डी कार्ड को अपने पास सुरक्षित रख लें जिससे आपको अप्लाई करते समय किसी भी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए ख़ास कागजों में निम्न हैं-
यह भी पढ़ें: गौवंश को ज्यादा मात्रा में न खिलाएं खीर-पूरी और हलवा, जानें क्या है इसके पीछे का कारण
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण
- जमीन का विवरण
- बैंक अकाउंट विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो