अक्सर किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को आवारा पशु बर्बाद कर देते हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है. ऐसे में अधिकतर किसान खेतों के चारों तरफ तारबंदी कर देते हैं. इससे आवारा पशु खेत में नहीं आ पाते हैं, लेकिन छोटे वर्ग के किसान पैसों की कमी की वजह से तारबंदी नहीं करा पाते है.
ऐसे में राजस्थान सरकार ने एक अहम योजना शुरू की है, जिसका नाम तारबंदी योजना (Tarbandi Yojana) है. इस योजना के तहत राजस्थान के किसानों को खेतों के चारो ओर तारबंदी करवाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के जरिए किसान कांटेदार तारबंदी करवा कर खेतों की रक्षा कर सकते हैं. इसके साथ ही फसलों को आवारा पशुओं से बचा सकते हैं.
तारबंदी योजना से जुड़ी जानकारी (Information related to wiring scheme)
इस योजना का लाभ राज्य के छोटे व सीमांत किसानों को दिया जाता है. इसमें अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाती है. इस योजना के तहत राज्य के किसानों को 8 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने का लक्ष्य तय है.
तारबंदी योजना से लाभ (Benefit from wiring scheme)
-
किसान अपने खेतों में बाड़ बना कर या फिर कहे की तारबंदी करके खेतों की सुरक्षा कर सकते हैं.
-
इस योजना के तहत तारबंदी का 50% खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. शेष 50% योगदान किसान का होगा. इसमें अधिकतम रु 40,000 तक खर्च राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.
-
राज्य के छोटे ओर सीमांत किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा.
-
अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी.
-
आवारा पशु फसलों को बर्बाद नहीं कर पाएंगे.
-
कम से कम 3 लाख 96 हजार रुपए तक की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी.
तारबंदी योजना 2021 की पात्रता (Eligibility for Wiring Scheme 2021)
-
किसान राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए.
-
किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए.
-
आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए.
-
अगर आप पहले से ही किसी अन्य योजना का लाभ ले रहे हैं, तो इस योजना के लिए पात्र नहीं है.
तारबंदी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Documents required for wiring scheme)
-
आधार कार्ड
-
पहचान पत्र
-
निवास प्रमाण पत्र
-
जमीन की जमाबंदी
-
राशन कार्ड
-
मोबाइल नंबर
-
पासपोर्ट साइज फोटो
तारबंदी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया (Procedure to apply for wiring scheme)
-
सबसे पहले राजस्थान के कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-
अब यहां आपको Tarbandi Yojana Application Form PDF Download करना है.
-
इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, आधार नंबर, पिता का नाम, मोबाइल नंबर आदि भरना है.
-
इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज़ों को अटैच करके अपने नज़दीकी कृषि विभाग में जाकर जमा करना है.
-
इस तरह आपका आवेदन फॉर्म पूरा हो जाएगा.