RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 6 August, 2025 12:00 AM IST
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना (सांकेतिक तस्वीर)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसकी शुरुआत फरवरी 2019 में पीएम मोदी द्वारा की गई थी. इस योजना का उद्देश्य ऐसे किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है जिनके पास कृषि योग्य भूमि है. योजना के तहत पात्र किसानों को हर वर्ष ₹6,000 की सहायता तीन समान किश्तों में उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से दी जाती है.

इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है जिनके पास कृषि योग्य भूमि है, हालांकि कुछ उच्च आय वर्ग वाले किसानों को योजना से बाहर रखा गया है. एक किसान-केंद्रित डिजिटल ढांचा सुनिश्चित करता है कि लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे, किसी भी बिचौलिए के बिना. पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों का पंजीकरण और सत्यापन किया जाता है.

अब तक सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 20 किश्तों में ₹3.90 लाख करोड़ से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है. यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर द्वारा आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर के माध्यम से दी गई.

देशभर में चल रहा है किसान पंजीकरण का कार्य

PM-KISAN योजना के तहत किसानों का पंजीकरण एक सतत प्रक्रिया है, जो सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (यूटी) के किसानों के लिए खुला है, जिसमें महाराष्ट्र भी शामिल है. किसान स्वयं पंजीकरण PM-KISAN पोर्टल, PM-KISAN ऐप और कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) के माध्यम से कर सकते हैं. सभी आवेदन संबंधित राज्य/केंद्रशासित सरकार द्वारा सत्यापन के बाद स्वीकृत किए जाते हैं. यदि किसी आवेदन में आवश्यक दस्तावेज या जानकारी नहीं दी गई हो, तो उसे अस्वीकार भी किया जा सकता है.

राज्यों द्वारा स्वीकृति के बाद मिलती है अगली किश्त में सहायता राशि

एक बार राज्य या केंद्रशासित प्रदेश द्वारा आवेदन स्वीकृत हो जाने पर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा लाभ प्रक्रिया में लिया जाता है और अगली किश्त में राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

विकसित भारत संकल्प यात्रा में 1 करोड़ से अधिक किसानों को जोड़ा गया

किसी भी पात्र किसान को योजना से वंचित न रखा जाए, इसके लिए केंद्र सरकार समय-समय पर सैचुरेशन ड्राइव चलाती है. एक प्रमुख अभियान 15 नवंबर 2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा (VBSY) के तहत चलाया गया, जिसमें 1 करोड़ से अधिक किसानों को योजना से जोड़ा गया.

नई सरकार के 100 दिन में जोड़े गए 25 लाख किसान

नई सरकार के 100 दिनों की पहल के तहत भी 25 लाख और पात्र किसानों को योजना में शामिल किया गया. इसके अतिरिक्त, सितंबर 2024 से विशेष अभियान चलाकर लंबित स्व-पंजीकरण मामलों को निपटाया गया, जिसमें 30 नवंबर 2024 तक 30 लाख से अधिक आवेदन राज्य/यूटी द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं.

English Summary: pm kisan yojana farmers got benefits ₹3.90 lakh crore how to apply online registration
Published on: 06 August 2025, 09:04 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now