खरीफ 2025-26: किसानों से उड़द और तूर की होगी 100% खरीद, शिवराज सिंह चौहान ने दी स्वीकृति दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें यूपी-बिहार सहित देशभर का मौसम हाल राज्य सरकार की नई पहल, गमले एवं फार्मिंग बेड पर खेती करने पर मिलेगा 45 हजार रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 30 July, 2025 12:00 AM IST
पीएम-किसान योजना बनी किसानों की आर्थिक ढाल (सांकेतिक तस्वीर)

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक संबल देने वाली केंद्र सरकार की प्रमुख योजना पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 3.69 लाख करोड़ रुपये की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के ज़रिए भेजी जा चुकी है. यह राशि 19 किस्तों में दी गई है, जिससे 10 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा पहुंचा है.

आइए पीएम-किसान योजना से जुड़ी कुछ अहम जानकारी यहां विस्तार से जानें...

किसानों को सालाना 6,000 रुपए की मदद

फरवरी 2019 में शुरू की गई यह योजना भारत सरकार की किसान कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इसके तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो कि तीन समान किस्तों में उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में भेजी जाती है. इस योजना का उद्देश्य किसानों की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करना और उन्हें कर्ज के जाल से बचाना है.

पारदर्शी व्यवस्था, डिजिटल बुनियाद

इस योजना की एक बड़ी विशेषता इसकी पारदर्शिता है. कोई बिचौलिया नहीं, सिर्फ डिजिटल वेरिफिकेशन. किसानों के पंजीकरण से लेकर भुगतान तक पूरी प्रक्रिया को तकनीकी रूप से मजबूत बनाया गया है. इसके लिए पीएफएमएस, यूआईडीएआई, आयकर विभाग जैसी संस्थाओं के साथ डेटा का समन्वय किया गया है. अब ई-केवाईसी और आधार-आधारित भुगतान अनिवार्य कर दिए गए हैं. जिन किसानों ने समय पर ई-केवाईसी नहीं कराया, उनकी किस्त रोक दी गई. लेकिन जैसे ही वे आवश्यक शर्तें पूरी करते हैं, उन्हें उनकी पिछली देय राशि भी जारी कर दी जाती है.

अपात्र किसानों से वसूली भी

योजना के तहत सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि उच्च आय वर्ग के लोग — जैसे कि आयकरदाता, सरकारी अधिकारी, सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारी या संवैधानिक पदधारी — इस योजना का लाभ न उठा सकें. राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि यदि ऐसी स्थिति पाई जाती है तो वसूली की जाए. अब तक पूरे देश से 416 करोड़ रुपये अपात्र लाभार्थियों से वसूले गए हैं.

अब तक कितनी राशि मिली?

पीएम-किसान योजना के तहत पहली किस्त दिसंबर 2018 से मार्च 2019 में जारी की गई थी, जिसमें 3.16 करोड़ रुपए किसानों को 6,324 करोड़ रुपए दिए गए थे. ताजा आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2025 तक की 19वीं किस्त में 10.06 करोड़ रुपए किसानों को 23,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी गई.

हर साल योजना का विस्तार होता गया और किसानों की संख्या व वितरित राशि में वृद्धि देखी गई. पिछले तीन किस्तों के आंकड़े इस प्रकार हैं:

  • अगस्त-नवंबर 2024: 9.59 करोड़ किसानों को 20,666 करोड़ रुपए
  • दिसंबर 2024-मार्च 2025: 10.06 करोड़ किसानों को 23,500 करोड़ रुपए
  • अप्रैल-जुलाई 2024: 9.38 करोड़ किसानों को 21,057 करोड़ रुपए
English Summary: Pm kisan 369000 crore transferred-to-farmers-over-10-crore-beneficiaries
Published on: 30 July 2025, 10:20 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now