खुशखबरी: बकरी पालन के लिए मिलेगी 8 लाख रुपये तक की मदद, तुरंत करें ऑनलाइन आवेदन! बासमती चावल का निर्यात बढ़ाने के लिए इन 10 कीटनाशकों के उपयोग पर लगा प्रतिबंध Lemon Farming: नींबू की फसल में कैंसर का काम करता है यह कीट, जानें लक्षण और प्रबंधन केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक OMG: अब पेट्रोल से नहीं पानी से चलेगा स्कूटर, एक लीटर में तय करेगा 150 किलोमीटर!
Updated on: 8 October, 2021 12:00 AM IST
Government Scheme For Farmers

भारत सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए तमाम राहत पैकेज की घोषणा करती है. सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि अगले साल यानि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाए. इस दिशा में काम भी तेजी से किया जा रहा है.

एक तरफ सरकार द्वारा रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में खासा इजाफा किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card), पीएम-किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Scheme) समेत कई अहम योजनाएं लागू हैं. इनके जरिए किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं. सरकारी की कई स्कीम ऐसी हैं, जिसके तहत किसानों के खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर किया जाता है. इससे किसान अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं, साथ ही अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको 5 अहम सरकारी योजनाएं की जानकारी देते हैं- 

  1. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)

  2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi)

  3. किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card)

  4. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G)

  5. प्रधानमंत्री जनधन योजना ((PM Jan Dhan Yojana)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत किसानों की प्राकृतिक आपदाओं की वजह से फसल में हुए नुकसान की भरपाई की जाती है. जब भी किसान की फसल प्राकृतिक आपदा जैसे बारिश, आंधी, तूफान, ओलावृष्टि या भूकंप की वजह से बर्बाद होती है. तब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत राहत प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत बुवाई से पहले च्रक से लेकर कटाई के बाद तक फसल के पूरे चक्र को शामिल किया जाता है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi)

किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) बहुत फायदेमंद है. इसके तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपए भेजे जाते हैं. ये राशि 3 किस्तों में भेजी जाती है. सरकार द्वारा हर किस्त में खाते में 2 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card)

इस योजना के तहत किसानों को बहुत कम ब्याज पर कर्ज दिया जाता है. इसकी शुरुआत नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलेपमेंट (NABARD) ने की थी. अब किसान क्रेडिट कार्ड को  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लिंक कर दिया गया है. इसके तहत किसान 3 लाख रुपए तक का लोन 4 प्रतिशत की दर से ले सकते हैं.

प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana)

केंद्र सरकार ने गरीब आदमी को बैंक से जोड़ने और उसे बचत के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पीएम जनधन खाता योजना (PM Jan Dhan Yojana) शुरुआत की है. इस योजना के तहत गरीबों का बैंक खाता जीरो बैलेंस पर खोला जाता है. ये खाता बैंक, पोस्ट ऑफिस या राष्ट्रीयकृत बैंकों में खोला जाता है. इन खाते में खाताधारक को 1.30 लाख रुपए का लाभ दिया जाता है. इसके अलावा आपको दुर्घटना बीमा की सुविधा भी मिलती है.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G)

इस योजना का लक्ष्य है कि गांव में रहने वाले जिन लोगों के पास घर नहीं है, उन्हें साल 2022 तक घर मुहैया कराया जाए. इस योजना के तहत 6 लाख रुपए का लोन मिलता है. इस लोन पर ब्याज की दर सालाना 6.5 प्रतिशत है.

English Summary: Top 5 Government Scheme for Farmers
Published on: 08 October 2021, 03:15 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now