भारत सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए तमाम राहत पैकेज की घोषणा करती है. सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि अगले साल यानि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाए. इस दिशा में काम भी तेजी से किया जा रहा है.
एक तरफ सरकार द्वारा रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में खासा इजाफा किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card), पीएम-किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Scheme) समेत कई अहम योजनाएं लागू हैं. इनके जरिए किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं. सरकारी की कई स्कीम ऐसी हैं, जिसके तहत किसानों के खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर किया जाता है. इससे किसान अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं, साथ ही अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको 5 अहम सरकारी योजनाएं की जानकारी देते हैं-
-
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)
-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi)
-
किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card)
-
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G)
-
प्रधानमंत्री जनधन योजना ((PM Jan Dhan Yojana)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत किसानों की प्राकृतिक आपदाओं की वजह से फसल में हुए नुकसान की भरपाई की जाती है. जब भी किसान की फसल प्राकृतिक आपदा जैसे बारिश, आंधी, तूफान, ओलावृष्टि या भूकंप की वजह से बर्बाद होती है. तब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत राहत प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत बुवाई से पहले च्रक से लेकर कटाई के बाद तक फसल के पूरे चक्र को शामिल किया जाता है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi)
किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) बहुत फायदेमंद है. इसके तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपए भेजे जाते हैं. ये राशि 3 किस्तों में भेजी जाती है. सरकार द्वारा हर किस्त में खाते में 2 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card)
इस योजना के तहत किसानों को बहुत कम ब्याज पर कर्ज दिया जाता है. इसकी शुरुआत नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलेपमेंट (NABARD) ने की थी. अब किसान क्रेडिट कार्ड को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लिंक कर दिया गया है. इसके तहत किसान 3 लाख रुपए तक का लोन 4 प्रतिशत की दर से ले सकते हैं.
प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana)
केंद्र सरकार ने गरीब आदमी को बैंक से जोड़ने और उसे बचत के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पीएम जनधन खाता योजना (PM Jan Dhan Yojana) शुरुआत की है. इस योजना के तहत गरीबों का बैंक खाता जीरो बैलेंस पर खोला जाता है. ये खाता बैंक, पोस्ट ऑफिस या राष्ट्रीयकृत बैंकों में खोला जाता है. इन खाते में खाताधारक को 1.30 लाख रुपए का लाभ दिया जाता है. इसके अलावा आपको दुर्घटना बीमा की सुविधा भी मिलती है.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G)
इस योजना का लक्ष्य है कि गांव में रहने वाले जिन लोगों के पास घर नहीं है, उन्हें साल 2022 तक घर मुहैया कराया जाए. इस योजना के तहत 6 लाख रुपए का लोन मिलता है. इस लोन पर ब्याज की दर सालाना 6.5 प्रतिशत है.