उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा दिवाली पर गरीब और मलिन बस्ती में रहने वालों के लिए खास तोहफा दिया जा रहा है. गरीब और मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, अब ये लोग कम रूपए में अपना आशियाना खरीद सकते हैं. इसके लिए एक ख़ास योजना की शुरुआत की गई है.
हाल ही में योगी सरकार ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन (Cabinet By Circulation) की बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के प्रस्ताव उत्तर प्रदेश स्व स्थाने मलिन बस्ती पुनर्विकास नीति-2021 को मंजूरी दे दी है.
इन लोगों को मिलेगा अपना आशियाना (These People Will Get Their Home)
गरीब वर्गों (Poor Classes) के लोगों को सस्ते दरों में घर बनवा कर दिए जाएंगे. इस योजना के दौरान घर की निर्माण से लेकर आवंटन तक का काम किया जाएगा. इसमें मकान का आवंटन केवल 1000 रुपए (Allotment Rs 1000 only) का शुल्क लेकर किया जाएगा. बता दें कि सरकार अपने देश के हर नागरिक के भविष्य को सँवारने और सुधरने के रूप में तमाम योजनाएं संचालित कर रही है. ऐसे में गरीब और मलिन बस्ती (Poor And Slum ) में रहने वाले लोगों को घर देने की योजना बहुत खास है. इसके तहत लोगों को अपना खुद का घर मिलेगी.
इन बस्तियों में होगा घर का निर्माण (House Will Be Built On These Settlements)
इस योजना के तहत स्व-स्थाने मलिन बस्ती पुनर्विकास नीति-2021' को हरी झंडी दी गई है. इसमें ऐसी मलिन बस्तियां में घर निर्माण किए जाएंगे, जो नगरीय निकायों की भूमि पर, नजूल की भूमि पर और राजकीय भूमि पर हैं.
इस खबर को भी पढ़ें - PM Awas Yojana लाभार्थियों को मिल सकती है एक और बड़ी सुविधा, जानिए.
किसको मिलेगा योजना का लाभ (Who Will Get The Benefit Of The Scheme)
इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो मलिन बस्ती, झोपड़ झुग्गी में रहते हैं. इसके तहत सरकार मलिन बस्ती की जमीन विकासकर्ता को मुफ्त देगी.
यहां मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी. यह मकान विकासकर्ता के पैसों द्वारा बनाया जाएगा.
ऐसी ही योजनाओं से जुडी सभी खबरें जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.