हमारे देश में पिछड़े वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार कई नई-नई योजनाओं को लागू करती रहती हैं. इन्हीं में से स्टैंड-अप इंडिया योजना है. जिसमें देश की अनुसूचित महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्राप्त हो सके इसके लिए योजना के तहत अनुसूचित महिलाओं को आर्थिक तौर पर मदद की जाती है. ताकि महिलाऐं समाज में अपनी एक अलग पहचान बना सकें.
तो आइए इस लेख में स्टैंड-अप इंडिया योजना (staind-ap indiya yojana) के बारे में विस्तार से जानते हैं...
क्या है स्टैंड-अप इंडिया योजना ? (What is Stand-up India Scheme?)
इस योजना की शुरुआत साल 2016 में भारत सरकार के द्वारा की गई थी. इस योजना को विशेष तौर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए लॉन्च किया गया था. साथ ही इस योजना में महिलाओं को खुद का एक अलग स्टार्टअप शुरू करने के लिए बैंक से मदद भी दी जाती है. मदद के तौर पर यह राशि 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक हो सकती है.
आपको बता दें कि इस राशि की ब्याज दर बैंक के मौजूदा ब्याज दर परिपत्र के अनुसार तय की जाएगी. इसके अलावा बैंक की राशि को आप 18 माह से लेकर 7 वर्ष तक आसानी से चुका सकते हैं.
इस योजना का उद्देश्य (Objective of this plan)
- बैंक शाखा में कम से कम एक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति को रोजगार देना.
- लोगों को आर्थिक तौर पर मदद करना.
- महिलाओं को अपना खुद का सेटअप लगाना चाहे तो बैंक से उसे लगभग 10लाख से 1 करोड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी.
- इस योजना से देश में पिछड़े वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाना है.
योजना की पात्रता (Scheme Eligibility)
इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या महिला उद्यमी ही उठा सकती है.
इस योजना से जुड़ने के लिए महिलाओं की आय़ु कम से कम 18 साल की होना जरूरी है.
जरूरी दस्तावेज (required documents)
- पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी
- जाति प्रमाण पत्र
- स्थाई प्रमाण पत्र
- व्यवसाय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
स्टैंड-अप इंडिया योजना की आवेदन प्रक्रिया
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले सरकार के द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- जहां आपको यू में एक्सेस लोन के ऑप्शन पर क्लिक कर अप्लाई हियरपर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको न्यू एंटरप्रेन्योर पर क्लिक करना होगा. इसमेंआपसे कुछ जरूरी जानकारी पूछेगा. वहां आपको सही से भरनी होगी.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. जिसे आपको साइड के कॉलम में भरना होगा.
- इसके बाद आपके समक्ष आवेदन का फॉर्म खुल जाएगा और उसमें पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.
- इस तरह से आप इस आवेदन प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं.