केंद्र सरकार (Center Government) की पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) द्वारा लगातार किसानों को सौर ऊर्जा के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए सौर ऊर्जा विभाग द्वारा कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के किसानों को एक बड़ी खुखबरी दी गई है. दरअसल, पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर वाटर पंप दिए जाएंगे. खास बात है कि इन सोलर पंप पर 75 प्रतिशत की सब्सिडी (Subsidy on solar water pump) भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए राज्य के विभाग ने किसानों से आवेदन भी मांग लिए हैं.
15 हजार सोलर वाटर पंप लगाने का लक्ष्य
किसानों के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy) द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है. इसके तहत ही पूरे राज्य में सोलर वाटर पंप लगाए जाएंगे. विभाग का लक्ष्य है कि राज्य में 15 हजार ऑफ ग्रिड सोलर वाटर पंप लगाए जाएं. यह पंप सौर ऊर्जा द्वारा संचालित किए जाएंगे, जिन पर 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है.
ऐसे करें आवेदन
किसान सोलर वाटर पंप के लिए सरल पोर्टल हरियाणा पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि इसमें आवेदन के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है. बता दें कि किसानों के आवेदन करने के बाद सर्वे किया जाएगा. इसके बाद एडीसी कार्यालय में डिमांड ड्राफ्ट जमा करवाना पड़ेगा. इसके अलावा किसान किसी भी सीएससी सेंटर से आवेदन करवा सकते हैं. इसके लिए किसानों को अपना आधार कार्ड और जमीन की फर्द दिखाने की आवश्कयता पड़ेगी.
जरूरी जानकारी
ध्यान दें कि किसानों को धोखा देने के लिए कुछ फर्जी वेबसाइट भी चलाई जा रही हैं, इसलिए ऐसी वेबसाइट से सावधान रहें. अगर कोई वेबसाइट पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान में पंजीकरण के लिए शुल्क मांगती हैं, तो इन पर आवेदन न करें. इस संबध में पूरी जानकारी ऊर्जा मंत्रालय की वेबसाइट एमएनआरआई पर उपलब्ध है.
तीन, पांच व साढ़े सात हॉर्स पावर का मिलेगा सोलर पंप
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सोलर वाटर पंप तीन, पांच व साढे़ सात हॉर्स पावर में दिया जा रहा है. इसमें किसान को तीन हॉर्स पावर पंप डीसी के लिए 42 हजार 342 रुपये, डीसी सरफेस के लिए 40 हजार 779 व एसी सबमर्सीबल पंप लेने के इच्छुक आवेदक को 41 हजार 390 रुपये जमा करवाने होंगे. पांच हॉर्स पावर डीसी के लिए 59 हजार 491, एसी के लिए 57 हजार 826 रुपये देने होंगे. साढ़े सात हॉर्स पावर एसी पंप के लिए 83860 रुपये व डीसी 8852 रुपये में दिया जाएगा. इसका ड्राफ्ट एडीसी कम सीपीओ चरखी दादरी के नाम से बनवाया जाएगा.
ये खबर भी पढ़ें: PMFBY: किसान 15 जुलाई तक करवाएं खरीफ फसलों का बीमा, इन दस्तावेज़ की पड़ेगी ज़रूरत