Cyclone Dana: ओडिशा के तट से 120 kmph की रफ्तार टकराया ‘दाना’ तूफान, देश के इन 4 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट! जाड़े के मौसम में फल-फसलों की ऐसे करें उचित देखभाल, मिलेगी बढ़िया पैदावार खेती के लिए 75 एचपी में हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर, जो आता है 2 टन से अधिक लिफ्टिंग क्षमता के साथ Aaj Ka Mausam: देश के इन 7 राज्यों में आज जमकर बरसेंगे बादल, पढ़ें IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 27 December, 2021 12:00 AM IST
सौर ऊर्जा की मदद से रात को भी कर सकते हैं सिंचाई.

जिस तरह से बिजली की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है, उसी तरह सौर ऊर्जा आम आदमी के लिए एक बेहतर विल्कप बनकर उभर रहा है. ख़ासकर अगर किसानों की बात करें, तो सिंचाई से लेकर अन्य कृषि कार्यों में बिजली की जरुरत होती है.

वहीँ किसानों की सिंचाई समस्या की अगर बात करें, तो अब किसान सोलर पैनल की मदद से रात को भी सिंचाई कर सकते हैं.

यूनिवर्सल सोलर कंट्रोलर लगाने पर अनुदान

उद्यान विभाग किसानों को ऐसा उपकरण दे रहा है, जिससे सौर ऊर्जा को स्टोर किया जा सकेगा. फिर जब मर्जी करे तब सौर ऊर्जा का उपयोग किया सकेगा. इससे पहले किसान केवल सूरज निकलने के समय ही सिंचाई कर सकते थे. उद्यान विभाग की ओर से यूनिवर्सल सोलर कंट्रोलर लगाने पर अनुदान दिया जाएगा. यह कंट्रोलर लग जाने के बाद दिन में ही सूरज की ऊर्जा स्टोर हो जाएगी.

इसके बाद आप रात के समय या फिर जब चाहो इस ऊर्जा का इस्तेमाल आटा-चक्की, डी-फ्रीज, मिनीकोल्ड स्टोरेज, बल्क मिल्क चिलर, थ्रेसिंग व फल-सब्जी सुखाने, चापटकटर और लाइट जलाने में ले सकते हैं. ग्रामीण इलाकों के लिए या फिर ऐसे जगहों पर जहाँ बिजली का संचार कम होता है, उन जगहों पर यह सौर्य ऊर्जा से चलने वाली सोलर पैनल काफी लाभदायक है. 

अपार संभावनाएं

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत उद्यान विभाग की ओर से सौर ऊर्जा में अपार संभावनाओं को देखते हुए इसकी शुरूआत की गई है. आने वाले समय में जिस तरह से बिजली के संकट को देखा जा रहा है, उससे यह साफ़ है कि अब सौर्य ऊर्जा पर ही हमें निर्भर होना है. सामान्यत किसान भी अब इन सौर ऊर्जा संयंत्रों का उपयोग सिंचाई के रूप में ही कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Subsidy: सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार दे रही सब्सिडी, 75 प्रतिशत तक का मिलेगा अनुदान

इन सौर ऊर्जा संयंत्रों का उपयोग साल में डेढ़ सौ दिन ही हो पाता है. शेष दिन सोलर पैनल की ओर से उत्पादित ऊर्जा का उपयोग नहीं हो पा रहा है. उस समय में उत्पादित ऊर्जा को स्टोरेज कर काम में लिया जा सकता है.

किन किसानों को मिलेगा इसका लाभ

  • सौर ऊर्जा पंप संयंत्र कृषि एवं उद्यानिकी फसलों से सिंचाई की जा रही है. 

  • ऐसे किसान जिनके जिन्होंने योजना में अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप संयंत्र स्थापित किए हैं और इनकी पांच वर्ष की गारंटी समाप्त हो चुकी है.

  • तीन एचपी व पांच एचपी के यूनिवर्सल सोलर कंट्रोलर अनुदान दिया जाएगा.

English Summary: Solar Panel: Now with the help of solar energy, farmers can irrigate at night also
Published on: 27 December 2021, 04:54 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now