राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते गेहूं बीज सब्सिडी नीति 2020-21 को मंजूरी दे दी है. इसके तहत किसानों को रबी सीजन में 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ प्रमाणित बीज प्रदान किए जाएंगे. पंजाब सरकार की इस योजना से करीब 2.5 लाख किसानों को लाभ मिलगे, जिसके लिए करीब 18.50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
दरअसल, राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कृषि विभाग को छोटे और सीमांत किसानों को सब्सिडी पर बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उनका कहना है कि इस सब्सिडी का लाभ सिर्फ पात्र किसानों को ही मिलना चाहिए, साथ ही सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी किसानों के खातों में जानी चाहिए.
आवेदन की तारीख
कृषि विभाग की तरफ से जानकारी मिली है कि किसान इस योजना का लाभ 1 नवंबर से ले सकते हैं, क्योंकि गेहूं बीज सब्सिडी नीति 2020-21 को मंजूरी दे दी गई है. कृषि विभागीय अधिकारियों की मानें, तो पात्र किसान सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए दी गई तिथि में अपने क्षेत्रों के कृषि विभाग कार्यालयों में आवेदन जमा कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि कृषि विभाग की तरफ से रबी सीजन 2020-21 के दौरान करीब 35 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की खेती की उम्मीद जताई जा रही है.
5 एकड़ जमीन के लिए मिलेगी सब्सिडी
इस योजना के तहत किसानों को अधिकतम 5 एकड़ क्षेत्र के लिए गेहूं के बीज पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही किसानों को रियायती दरों पर गेहूं के बीज उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिए हैं. बीजों की कुल लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 1 हजार रुपए प्रति क्विंटल के बराबर सब्सिडी सीधे आवेदक किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी.