अगर आप अपना भविष्य संवारने के लिए किसी ऐसी जगह पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, जहां से मुनाफा भी बेहतर मिल सके व रुपये भी सुरक्षित रहें. तो ऐसे में पोस्ट ऑफिस सबसे सही ऑप्शन है. डाकघर भी वह सारी सुविधाएं देता है, जो बाकी बैंकों में मिलती हैं या यह भी कह सकते हैं कि पोस्ट ऑफिस आजकल बैंक से ज्यादा फायदा देता है. यहां पैसा इन्वेस्ट करके जबरदस्त रिटर्न पाया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस हर दिन छोटे से लेकर बड़े वर्ग तक के लोगों के लिए जबरदस्त योजनाएं पेश करता है. तो आइए पोस्ट ऑफिस की उन स्कीम्स पर एक नजर डालें, जिनमें इन्वेस्ट करके बढ़िया रिटर्न हासिल किया जा सकता है.
सुकन्या समृद्धि योजना
यह स्कीम पूरी तरह से बेटियों के लिए निकाली गई है. जब आपकी बेटी 10 साल की हो जाए तो इस स्कीम में निवेश करके आप बढ़िया रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इससे बेटी की पढाई व शादी में बड़ी मदद मिलेगी. इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर पोस्ट ऑफिस साल में 8 प्रतिशत ब्याज देता है. जो बाकी बैंकों की तुलना में ज्यादा है. आप जितना चाहें इस स्कीम में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं. इससे ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी डाकघर में संपर्क करें.
यह भी पढ़ें- 10 साल से बड़े बच्चों का खोलें खाता, सेविंग के साथ होगी 2500 रुपये की मोटी कमाई
सीनियर सिटीजन सैविंग स्कीम
यह स्कीम वृद्ध लोगों के लिए निकाली गई है. इसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं. इसमें टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं. वहीं, इस स्कीम में निवेश करने पर पोस्ट ऑफिस 8.2 प्रतिशत ब्याज देता है. इसमें अधिकतम इन्वेस्टमेंट की सीमा तय है. जिसके बारे में आप पोस्ट ऑफिस के ऑफिसियल वेबसाइट या ब्रांच में जाकर पता कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम
यह स्कीम सभी वर्ग के लिए उपलब्ध है. इसमें छोटे से लेकर बड़े स्तर पर भी निवेश किया जा सकता है. इसमें पोस्ट ऑफिस बाकी बैंकों की तरह फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर ब्याज देता है. इसमें एक, दो, तीन और पांच साल के लिए पैसा जमा कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस पांच वर्षीय योजना पर 7.5 प्रतिशत ब्याज देता है. वहीं, इसमें टैक्स पर भी थोड़ी राहत मिलती है.