PM Kisan 16th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लाखों किसानों के लिए खुशखबरी है. पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त की डेट जारी हो गई है. किसानों को इसी महीने योजना की 16वीं किस्त जारी कर दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में लाखों किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के 2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे. आपको बता दें कि पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर अगली किस्त की डेट जारी हो गई है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 28 फरवरी, 2024 को किसानों के खाते में पीएम किसान योजना का पैसा जारी कर दिया जाएगा.
इन किसानों को नहीं मिलेंगे योजना के पैसे
ऐसा नहीं है की सभी किसानों के खाते में योजना की किस्त के पैसे आएंगे. पैसा सिर्फ उन्हीं किसानों के खाते में आएगी जिन्होंने ई-केवाईसी (PM Kisan e-KYC) करवाई होगी. दरअसल, पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. अगर कोई किसान ई-केवाईसी नहीं करवाता है, तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में इस बार जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई होगी, उन्हें 16वीं किस्त का पैसा जारी नहीं होगा. आपको बता दें कि ई-केवाईसी प्रोसेस काफी आसान है. सरकार ने प्रोसेस की प्रक्रिया किसानों को ध्यान में रखते हुए बनाई है, ताकि किसान आसानी से अपनी ई-केवाईसी कर सकें.
कैसे करें ई-केवाईसी?
किसान आसानी से पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ओटीपी आधारित ई-केवाईसी कर सकते हैं. इसके अलावा किसानों को बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी का ऑप्शन भी दिया गया है. इ:सके लिए किसान नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं. अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
ये भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana: मुफ्त मिलेगी बिजली, जल्द उठाएं सरकार की इस योजना का लाभ, जानें कैसे करें आवेदन
सरकार देती है 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद
बता दें कि केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत किसानों को साल भर में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. यह पैसा 2-2 हजार रुपये की किस्त में दिया जाता है. जो हर चार महीने पर सीधे किसानों के खाते में भेजा किया जाता है.
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Helpline Number)
इस योजना संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या फिर 011-23381092 के जरिए संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल कर pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.