भारत के करोड़ों किसानों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चला रही है. साल 2019 के फरवरी महीने में इस योजना की शुरुआत की गई थी, इसके तहत मोदी सरकार हर साल किसानों के खाते में तीन किस्तों में सीधे 6 हजार रुपये की राशि देती है.
पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त कब?( When will the 11th installment of PM Kisan Yojana?
इस योजना के तहत अब तक 10 किस्तें लाभार्थियों को दी जा चुकी है. ऐसे में अब किसानों को बस इंतेजार है तो पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त (PM Kisan 11th Installment) मिलने की. खबरें चल रही है कि पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त डॉ अम्बेडकर जयन्ती (Dr. ambedkar Jayanti) यानी कल 14 अप्रैल को आ सकती है, लेकिन यहां हम बता दें कि ये पैसे सभी किसानों के खाते में नहीं आने वाले हैं. साथ ही हम इस लेख में आपके साथ कुछ ऐसे टोल फ्री नंबर (PM Kisan Toll Free Number) भी साझा करने वाले हैं, जिन पर कॉल कर आप इस योजना के जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं और कोई भी दुविधा दूर कर सकते हैं.
किसे नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ?( Who will not get the benefit of PM Kisan Yojana?)
ऐसे किसान जिसके परिवार(पति-पत्नी और अवयस्क बच्चों) का कोई सदस्य टैक्स जमा करता हो उसे इस योजना के पैसे नहीं मिलते हैं.
इस योजना का लाभ संस्थागत किसानों को नहीं मिलता है.
ऐसे लोग जो संवैधानिक पदों या सरकारी नौकरी में हैं और वो खेती करते हो, उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलता है.
इस योजना का लाभ वो लोग भी नहीं ले पाते जिनके पास कृषि योग्य जमीन नहीं है.
जो लोग रिटायर हो चुके हैं और उन्हें हर महीने 10,000 हजार रुपये या उससे अधिक पेंशन मिलती है, अगर ऐसे लोग भी खेती करते है तो इन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलता है.
रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए ऐसे लोग भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:PM Kisan Mandhan Yojana: अब हर महीने किसानों के खाते में आएंगे 3000 रुपए
पीएम किसान टोल फ्री नंबर(PM Kisan Helpline Number)
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261, 0120-6025109
पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 011-24300606, 011-23382401
इसके अलावा आप ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी मेल कर इससे जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते हैं.