देश के ज्यादातर किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) से मिलने वाली 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्म में मिलने वाले 2000 रुपए का इंतजार कर रहे हैं, तो अब आपका इंतजार बहुत जल्द खत्म होगा.
सूत्रों के मुताबिक, PM kisan की अगली किस्त 9 दिनों तक किसान भाइयों के खाते में आ जाएगी. लेकिन योजना के लिए आने वाले आप इन सभी जरूरी दस्तावेजों का जांच अच्छे से कर लें. ताकि किस्त के दौरान आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
केवाईसी प्रक्रिया
सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सर्वप्रथम PM kisan योजना से जुड़ी केवाईसी प्रक्रिया को सही से पूरा करना होगा. अगर आप किसी कारणवश इस प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाते हैं, तो आपके खाते में 11वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे.
ऐसे चेक करें लिस्ट
-
11वीं किस्त को प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
-
इसके बाद आपको साइट के Dashboard ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
फिर आपके समक्ष नए पेज में Village Dashboard ऑप्शन पर जाना होगा. जहां आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी को भरना होगा.
-
इसके बाद आपको इस योजना से जुड़ी किसी भी विषय की जानकारी चाहते हैं, तो इस ऑप्शन पर क्लिक करके पूरी डिटेल सरलता से जान सकते हैं.
-
इस तरह से आपकी स्क्रीन पर इस योजना से जुड़ी सभी लिस्ट खुल जाएगी.
इस दिन आएगा पैसा
सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए केवाईसी अपडेट करने के लिए आखिरी तारीख को 31 मई तक कर दिया है. अगर किसी भी किसान भाई ने अपनी अभी तक केवाईसी से संबंधित प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है, तो इस समय अवधि के दौरान पूरा कर सकते हैं.
इसके बाद ही इनके खाते में पैसे आने शुरू होंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले कुछ ही दिनों में किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का पैसा आना शुरू हो जाएगा. यह भी बताया जा रहा है कि, योजना की 11वीं किस्त किसानों के खाते में सिर्फ 9 दिनों में आ जाएंगी.