प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीते कल यानी की गुरुवार के दिन केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पीएम सूर्य घर बिजली योजना को मंजूरी दे दी गई है. सरकार की इस योजना के तहत देशभर के करीब एक करोड़ घरों की छत पर सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे और साथ ही एक करोड़ परिवारों को हर महीने लगभग 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सुविधा प्राप्त होगी. बताया जा रहा है कि सरकार के इस प्लान को सही से पूरा करने में करीब 75 हजार 21 करोड़ रुपये तक का खर्च आएगा.
वहीं, PM सूर्योदय योजना के तहत देश के हर एक परिवार को एक किलोवाट क्षमता के प्लांट के लिए लगभग 30 हजार रुपये और दो किलोवाट संयंत्र पर 60 हजार रुपये तक की सब्सिडी की सुविधा भी प्राप्त होगी. ऐसे में आइए सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं...
300 यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलने से हर साल सरकार की आमदनी लगभग 15 हजार रुपये तक होगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के कदम से भारत के 5 से 6 करोड़ परिवारों के जीवन पर प्रभाव देखने को मिल सकता है. केंद्र सरकार ने 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' को 13 फरवरी, 2024 को लॉन्च किया था.
रूफटॉप सोलर पैनल इस दिनों तक लेंगे
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार की इस पहल के चलते केंद्र सरकार के सभी भवनों पर रूफटॉप पैनल साल 2025 तक लग जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि PM सूर्योदय योजना से लगभग 17 लाख लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 क्या है? रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पात्रता और लाभ, यहां जानें सबकुछ
PM सूर्योदय योजना में ऐसे करें आवेदन?
अगर आप भी सरकार की PM सूर्योदय योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सरकार के द्वारा जारी की गई योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां उन्हें सबसे पहले योजना के लिए अपना रजिस्टर करना होगा.
वहीं, योजना की सब्सिडी का लाभ पाने के लिए आपको नेशनल पोर्टल के माध्य से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जहां पर आपको वेंडरों में से अपने वेंडर का चयन करना होगा. यह चयन रुफटॉप सोलर इंस्टॉल तय करेगा.
इसके बाद डिस्कॉम के द्वारा नेट मीटरिंग भी होगी.
फिर आपको अपने योजना से जुड़े सभी सर्टिफिकेट को पोर्टल पर अपलोड भी करना होगा.
अगर आपके सभी सर्टिफिकेट और आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी सही है,तो योजना की सब्सिडी आपके खाते में भेज दी जाएगी.