ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 15 January, 2021 12:00 AM IST
Pashu Kisan Credit Card Scheme

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने अपने राज्य के किसानों के लिए एक बहुत ही अहम फैसला लिया है, जिससे पशुपालकों को काफी राहत मिलेगी. इसके साथ ही किसान की आय और श्वेत क्रांति को बढ़ावा मिलेगा.

दरअसल, सरकार द्वारा चलाई जा रही पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card Scheme) में अब किस्तों की बजाय राशि एक मुश्त दी जाएगी. बता दें कि देशभर में आज भी कई किसान आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जिसके चलते वह अपने पशुओं का पालन पोषण सही तरीके से नहीं कर पाते हैं. इस वजह से कई बार पशुपालक अपने दुधारू पशुओं को बेच देते हैं या फिर सड़क पर आवारा छोड़ देते हैं. ऐसे किसानों के लिए सरकार द्वारा एक खास योजना लागू की गई, जिससे पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card Scheme)  के नाम से जाना जाता है. यह योजना पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई है.

अगर पानीपत जिले की बात करें, तो यहां करीब 20 हजार पशुपालकों ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक केवल 3700 के ही क्रेडिट कार्ड बन पाए हैं. बता दें कि इस योजना में किसानों को बहुत कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है.

क्या है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

इस योजना के तहत 1.60 लाख रुपए तक के लोन पर कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ता है. किसानों को 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है. इसमें 3 प्रतिशत केंद्र सरकार सब्सिडी देती है और बाकी का 4 प्रतिशत ब्याज पर सरकार द्वारा छूट दी जाती है. खास बात यह है कि इस योजना के तहत लिया गया लोन बिना ब्याज का होगा.

किसानों को करवाना होगा बीमा

इसके लिए किसान को अपने पशुओं का बीमा (Animal Insurance) करवाना होता है, जो सिर्फ 100 रुपए में होता है. बताया गया है कि एक पशुपालक को 1 लाख 60 हजार तक की लिमिट का लाभ दिया जाता है. इससे अधिक की लिमिट पर पशुपालक को सिक्योरिटी देनी पड़ती है. बता दें कि किसान लिमिट पर 3 लाख रुपए तक की राशि का लाभ उठा सकते हैं. इसका ब्याज 7 की बजाय 4 प्रतिशत देना होता है. ध्यान रहे कि किसान को यह राशि 1 साल के अंदर लौटाना होता है.

किसके लिए कितना मिलता है लोन

  • एक गाय पर 40783 रुपए (एक साल)

  • एक भैंस पर 60,249 रुपए

  • एक सूअर के लिए 16 हजार रुपए

  • भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपए

  • सूअर 16337 रुपए

कौन ले सकता है पशु किसान क्रेडिट कार्ड

  • हरियाणा का निवासी होना चाहिए.

  • पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए

  • पशु का बीमा होना चाहिए.

  • लोन लेने के लिहाज से सिविल सही होना चाहिए.

पहले राशि मिलती थी किस्तों में

पशुपालन विभाग ने बताया है कि इस योजना के तहत पहले पशु के पालन पोषण के लिए राशि किस्तों में मिलनी थी. मगर अब सरकार ने पशुपालक की सुविधा के लिए एक खास कदम उठाया है और इस योजना की राशि को एक मुश्त कर दिया है.  

English Summary: Money will be given simultaneously in Pashu Kisan Credit Card Scheme
Published on: 15 January 2021, 05:18 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now