किसानों के लिए खेती और सुविधाजनक बनाई जा सके, इसके लिए देशभर में लगातार प्रयास जारी हैं. क्योंकि बीते कई सालों से देखने को मिल रहा है कि देश के किसान खेती करने में और ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
ऐसे में करोड़ों किसानों को अपनी खेती करने के लिए लोन लेने की जरूरत पड़ ही जाती है, इसलिए हम आपको अपने इस लेख में राजस्थान सरकार की सबसे लोकप्रिय योजना ब्याज अनुदान योजना के बारे में बताने जा रहे हैं. इस योजना के तहत किसानों के लिए लोन की जरूरत बेहद ही आसानी से पूरी हो जाती है.
अब लोन चुकाने पर भी मिलेगा सब्सिडी!( Now you will get subsidy even after repaying the loan!)
किसानों को लोन के बोझ से बचाया जा सके, इसके लिए राजस्थान सरकार की ब्याज अनुदान योजना सबसे लोकप्रिय मानी जाती है. इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार किसानों को लोन चुकाने पर जमा किए जाने वाले ब्याज पर 5 फीसदी की सब्सिडी देती है. ध्यान रहे कि ये सब्सिडी उन्हीं किसानों को दी जाती है, जो लोन की किस्तों को समय पर चुकाते हैं. ऐसे में उन किसानों को इसका सीधा फायदा पहुंचता है, जो समय पर लोन चुकाते हैं.
ये भी पढ़ें:भूमि विकास बैंक दीर्घकालीन लोन पर मिलेगी 5 प्रतिशत सब्सिडी, जानिए कैसे?
पशुपालन में भी 5 फीसदी का ब्याज अनुदान (5 percent interest subvention in animal husbandry)
इस योजना के तहत मिलने वाला ब्याज सब्सिडी या छूट केवल दीर्घकालीन लोन के लिए ही दी जाती है. इसको लेकर राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2014-15 में राजस्थान के किसानों के लिए प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के जरिए वितरित दीर्घकालीन कृषि लोन पर 5 फीसदी का ब्याज दिया जाता है.
मंत्री उदयलाल आंजना के मुताबिक, इस योजना में उन्नत किस्म के पशुओं को खरीदने के लिए भी विभिन्न लोन दिए जाते हैं. अगर आप उन्नत किस्म जैसे- डेयरी पशुपालन, बकरी पालन, भेड़ पालन करना चाहते है तो भी आपको इस योजना से लाभ मिलता है. इस योजना के तहत इस पर भी आपको राजस्थान सरकार ब्याज दर में 5 फीसद का सब्सिडी देती है.