किसानों की आर्थिक स्तिथि में सुधार के लिए सरकार हर सफल प्रयास कर रही है, ताकि आने वाले समय में किसानों की आय मजबूत की जा सके. इसके साथ ही किसानों को खेती से जुड़ी किसी समस्या का समाना ना करना पड़े.
इसके लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card ) योजना भी संचालित कर रखी है. यह एक ऐसी योजना है, जिसके तहत किसानों को खेती से जुड़ी चीजों जैसे-खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद करने के लिए कर्ज की सुविधा कराई जाती है. इस योजना का उद्देश्य है कि सरकार किसानों को सही मूल्य पर खाद और बीज की उपलब्ध कराए. इसके साथ ही किसान बिना साहूकार की मदद से खेती कर पाएं.
किसान क्रेडिट कार्ड लेने की प्रक्रिया (How To Get Kisan Credit Card)
यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाना चाहते हैं, तो आप https://bit.ly/3pQZRT9 पर जाएं. इस आवेदन फॉर्म को भरकर किसान भाई क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा किसान भाई सीधा एसबीआई जाकर किसान क्रेडिट कार्ड का फार्म भर सकते हैं.
इस खबर को भी पढ़ें - Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए नहीं काटने पड़ेंगे बैंक के चक्कर.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता (Eligibility for Kisan Credit Card)
किसान क्रेडिट कार्ड के आवोदन के लिए किसानों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, तो वहीं अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए.
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefits of Kisan Credit Card)
-
किसानों को ऋण देने की प्रक्रिया आसान हो गई है. इसका लाभ अनपढ़ लोग भी उठा सकते हैं.
-
किसान क्रेडिट कार्ड से ब्याज की राशि चुकाने में आसानी रहती है.
-
कृषि आय के आधार पर ऋण सीमा बढ़ाने का प्रावधान है.
-
किसानों पर मिलने वाले लोन की सुविधा में ब्याज कम लगता है.
-
किसान क्रेडिट कार्ड पर पांच साल के लिए मिलने वाले लोन में हर साल 10 फीसदी की वृद्धि होती है.