Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 30 July, 2021 12:00 AM IST
Biogas Plants

वर्तमान समय में ऊर्जा की खपत बढ़ती जा रही है, साथ ही प्रदूषण की समस्या भी दिन प्रति दिन बढ़ रही है. ऐसे में अब सरकार कुछ खास विकल्पों पर ध्यान दे रही है. इस समस्या का एक समाधान बॉयोगैस प्लांट भी हो सकता है. यह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि बायो गैस प्रदूषण मुक्त, गंध व धुंआ रहित है.

इसके लिए कच्चा माल आसानी से उपलब्ध हो जाता है. बस जरूरत यह है कि सभी लोगों को इसके प्रति प्रोत्साहित किया जा सके. इसी कड़ी में एक पहल की जा रही है. दरअसल, हरियाणा सरकार द्वारा बायोगैस को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है. आइए आपको इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हैं.

क्या है बायोगैस प्लांट?

यह एक ऐसा स्रोत है, जिसका उपयोग बार-बार किया जा सकता है. अगर आसान भाषा में कहा जाए, तो बायोगैस सौर उर्जा और पवन उर्जा की तरह ही नवीकरणीय उर्जा का अहम स्रोत है. यह गैस का वह मिश्रण है, जो ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में जैविक सामग्री के विघटन से उत्पन्न होती है. इसका मुख्य घटक मिथेन गैस है, जो कि ज्वलनशील होता है. इसे जलाने पर ताप और ऊर्जा मिलती है.

बायोगैस प्लांट लगाने से लाभ

  • यह गैस पर्यावरण के लिए काफी अनुकूल है.

  • ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत उपयोगी है.

  • यह पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करती है.

  • इससे खाना पकाने में लगने वाली लकड़ी के उपयोग को कम किया जा सकता है.

  • पेड़ों को भी बचाया जा सकता है.

बायोगैस प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी

हरियाणा बायोगैस बनाने के लिए उपयुक्त राज्य है, क्योंकि इस राज्य के पास पर्याप्त संसाधन हैं. इससे गैस के साथ ही जैविक खाद भी प्राप्त की जा सकती है. ऐसे में हरियाणा सरकार बायोगैस प्लांट लगाने का सुनहरा मौका दे रही है. अच्छी बात यह है कि इस राज्य में 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है.

कौन उठा सकता है लाभ

इसका लाभ राज्य के गौशाला व डेयरी का संचालक उठा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा. इसका लाभ “पहले आव –पहले पाव” के आधार पर दिया जाएगा. 

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में लगभग 7.6 लाख पशु हैं. इनसे लगभग 3.8 लाख क्यूबिक मीटर बायोगैस का उत्पादन किया जा सकता है. इस 3.8 लाख क्यूबिक मीटर बायोगैस से 300 मेगावाट बिजली पैदा की जा सकती है. 100 पशुओं से लगभग 10 क्विंटल गोबर प्राप्त होता है, जिससे लगभग 50 क्यूबिक मीटर गैस प्राप्त हो सकती है.

बॉयोगैस प्लांट पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर संबंधित विभाग से बातचीत कर जानकारी मिली है कि राज्य के गौशाला व डेयरी संचालक सब्सिडी लेने के लिए हरेडा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. यहां उन्हें एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसे भरकर कार्यालय में जमा करना होगा. उन्होंने बताया गया कि इस योजना के तहत 25 क्यूबिक मीटर, 35 क्यूबिक मीटर, 45 क्यूबिक मीटर, 60 क्यूबिक मीटर व 85 क्यूसिक मीटर क्षमता तक के संस्थागत बायोगैस प्लांट स्थापित किए जाते हैं. इन पर सरकार द्वारा 40 प्रतिशत की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा सब्सिडी की राशि बाय़ोगैस प्लांट लगने के बाद प्रदान की जाएगी.

संपर्क सूत्र

सब्सिडी पर बॉयोगैस प्लांट लगवाने के लिए आप हरियाणा के न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (New & Renewable Energy Department) से संपर्क कर सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप https://hareda.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.

English Summary: haryana government is giving 40% subsidy on setting up biogas plants
Published on: 30 July 2021, 02:57 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now