भारत सरकार हमेशा अपने देश की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है. इसी क्रम में सरकार ने आम लोगों के लिए कई बेहतरीन व खास स्कीम चला रखी हैं. इन सभी योजनाओं में सरकार लोगों को आर्थिक सहायता से लेकर कई अनोखे फायदे भी पहुंचाती है.
तो आइए आज हम आपको इस लेख में सरकार की ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें सभी वर्ग के लोगों को करीब 5 लाख रुपए तक का लाभ पहुंच सकता है.
किस योजना में मिलता है 5 लाख का फायदा (In which scheme you get the benefit of 5 lakhs)
अगर आप भी सरकारी की स्कीम (government scheme) के तहत 5 लाख रुपए का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको सरकार की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman bharat scheme) से जुड़ना होगा. इस योजना में लोगों का मुफ्त में इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. आपको बता दें कि जनता को इलाज की बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार ने इसमें आयुष्मान गोल्डन कार्ड (Ayushman golden card) को बनाया है. इस कार्ड की मदद से व्यक्ति 5 लाख रुपए तक का मुफ्त बीमा प्राप्त होता है.
इस योजना की सबसे अच्छी खासियत यह है कि आप अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड दिखाकर देश के किसी भी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त में इलाज (free treatment) की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
फोन पर मिलेगी सभी जानकारी (All information will be available on the phone)
ये ही नहीं भारत सरकार ने इस योजना से जुड़े लोगों के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है, जिसकी मदद से आप इस स्कीम से जुड़ी किसी भी तरह के प्रश्न व दिक्कतों का हल प्राप्त कर सकते हैं. आयुष्मान भारत टोल फ्री नंबर (toll free number) 14555 है. इस नंबर को आप अपने फोन में सेव कर लें, जिसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है. इस बात का भी ध्यान रहे कि राज्य सरकार ने भी इस योजना के लिए अपने अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: बैंक की इस स्कीम से प्रति माह कमा सकते हैं 50 हजार रुपए, जानें पूरी स्कीम
अगर आप नंबर के द्वारा इसकी जानकारी नहीं प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए मेल भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको योजना की ऑफिशियल मेल आईडी pmjay@nha.gov.in पर अपनी सभी परेशानी लिखकर मेल करनी होगी.