महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 31 March, 2020 12:00 AM IST

सरकार ने लॉकडाउन की स्थिति में कृषि संबंधी सभी गतिविधियों को छूट दे रखी है. अब रबी फसलों को मंडियों में बिना किसी प्रतिबंध के बेच सकते हैं. सरकार ने मंडियों को खुलने की अनुमति दे दी है, इसके बावजूद किसान अपनी फसल को बेचने नहीं जा रहे हैं. इस कारण मंडियों में फसलों का मूल्य एमएसपी बहुत नीचे जा रहा है. इसी वजह से देश में एपीएमसी की विभिन्न मंडियों में रबी फसलें न के बराबर आ रही हैं. ऐसे में सरकार ने किसानों की परेशानी को समझते हुए एक अहम कदम उठाया है.

सरकार किसानों को देगी प्रोत्साहन राशि

आपको बता दें कि जब बाजार में किसानों की फसल की सरकारी खरीद होगी, तब ही भाव ऊपर उठ पाएगा. लॉकडाउन की स्थिति में किसानों की फसल जल्दी बेचनी पड़ रही है, जिसका पूरा फायदा  व्यापारी उठाना चाहते हैं. ऐसे में सरकार ने घोषणा की है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को रबी फसलों की पैदावार के भंडारण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके लिए किसानों को कई योजनाओं के तहत सब्सिडी प्राप्त होगी. सरकार की इस घोषणा के बाद व्यापारियों की मंशा को बड़ा धक्का लगा है.  

किसानों को देर से गेहूं बेचने पर भी मिलेगी प्रोत्साहन राशि

हरियाणा किसानों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है कि वे जितनी देर से भी गेहूं बेचने निकलेंगे, उनके लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ती जाएगी. इसके अलावा यूपी में अनाज रखने के लिए मुश्त धनराशि देने की योजना बनाई गई है. बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर भी ग्रामीण भंडारण योजना चल रही है. इस योजना का लाभ कई किसान उठा सकते हैं. सरकार का कहना है कि लॉकडाउन की स्थिति में किसान एकदम निश्चिंत रहें. यही वजह है कि किसान अपनी फसल बेचने के लिए मजबूर नहीं हैं.

खुले बाजार में कीमतें बहुत नीचे

किसानों की फसलों का भाव खुले बाजार की कीमतों और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुकाबले बहुत नीचे है.

गुजरात की मंडियों में गेहूं का भाव लगभग 1490 रुपए से 1850 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि एमएसपी लगभग 1925 रुपए तय है.

मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव लगभग 2500 से 2700 रुपए क्विंटल बिकता है, अब उसका मूल्य लगभग 1850 से 1980 रुपए

प्रति क्विंटल बोला जा रहा है.

इसी तरह मध्य प्रदेश में दलहन फसलों में चना की खेती सबसे ज्यादा होती है. यहां की विभिन्न मंडियों में इसका भाव लगभग 3400 से 3680 रुपए प्रति क्विंटल बोला जा रहा है.

यूपी की मंडियों में गेहूं की आवक न के बराबर रही है.

राजस्थान में चना लगभग 3500 रुपए प्रति क्विंटलबिक रहा है, जबकि सरकार द्वारा  एमएसपी लगभग 4875 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है.  

सरसों की बंपर फसल के बाद भी मंडियों में नहीं पहुंची

आपको बता दें कि इस बार सरसों की बंपर पैदावार हुई है, जिसको किसान काटकर अपने घर ले जा चुका है. इसके बावजूद सरसों की फसल मंडियों में नहीं पहुंची है. बता दें कि मंडियों में इसका भाव लगभग 3675 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल है, लेकिन सरसों का एमएसपी लगभग 4425 रुपए प्रति क्विंटल है. यही वजह है कि किसान सरसों की फसल को बेचना नहीं चाहता है.

राज्य सरकारों ने सब्सिडी का ऐलान किया

किसानों की समस्या को समझते हुए लगभग सभी राज्य सरकारों ने ऐलान किया है कि किसानों को  उपज के भंडारण पर 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल तक की सब्सिडी दी जाएगी. सरकार के इस ऐलान के बाद किसानों को बड़ी राहत मिली है. अब किसान को किसी दबाव में आकर फसल बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस तरह किसानों को दोगुना फायदा भी मिलेगा. बता दें कि अब किसानों को बेसब्री से सरकारी खरीद का इंतजार है.

English Summary: government farmers will get incentive for selling late crops
Published on: 31 March 2020, 08:15 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now