सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! बिहार को ‘मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला ‘प्रशस्ति पत्र’ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 3 December, 2021 12:00 AM IST
Pashudhan Bima Yojana

मौजूदा वक्त में किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात करें, तो इसके दो साधन खेती और पशुपालन है. अधिकतर किसान गाय व भैंस का पालन कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. मगर अक्सर किसानों  को फसल और पशुओं की असुरक्षा की चिंता रहती है, जैसे कि फसल प्राकृतिक आपदा की वजह से बर्बाद ना हो जाए, तो वहीं पशु किसी बीमारी,  मौसम या दुर्घटना का शिकार ना हो जाएं.

ऐसे में किसान फसलों का बीमा करवा लेते हैं, लेकिन पशुओं का बीमा करवाना भूल जाते हैं, जिससे किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इस बात को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने किसान भाइयों के लिए पशुधन बीमा योजना (Pashudhan Bima Yojana) की शुरुआत की है. इसके तहत  पंजीकृत किसानों को राहत प्रदान की जाती है. तो आइए आपको जानकारी देते हैं कि आप किस तरह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

क्या है पशुधन बीमा योजना? (What is Livestock Insurance Scheme?)

इस योजना के तहत केंद्र सरकार पशुओं के लिए 50 प्रतिशत तक बीमा की सुविधा प्रदान करती है. इस योजना में देशी/संकर दुधारू पशुओं का बीमा बाजार मूल्य पर होता है. बता दें कि किसान भाई अपने दो पशुओं का बीमा एक साथ करवा सकते हैं. हर पशु की बीमा अवधि 3 साल तक की होती है. 

पशुओं का बीमा करवाने की प्रक्रिया (Animal Insurance Process)

अगर आप अपने पशुओं का बीमा करवाना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ लें.

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पशुअस्पताल  में बीमा की जानकारी देनी होगी. 

  • इसके बाद पशुचिकित्सकऔर बीमा एजेंट किसान के घर आकर पशु के स्वास्थ्य की जांच करेंगे.

  • फिर पशु चिकित्सकएक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करता है. 

  • जब बीमा एजेंट द्वारा जांच पूरी हो जाती है, तो पशु के कान में एक टैग लगा दिया जाता है. इससे पता चलता है कि पशु का बीमा हो चुका है. 

  • इसके बाद किसान और पशु की एक साथ फोटो ली जाती है.

  • अब बीमापॉलिसी जारी कर दी जाती है.

ये खबर भी पढ़ें: पशुओं का बीमा करवाने पर किसानों को बीमा किस्त पर सरकार दे रही है 70 प्रतिशत की सब्सिडी

ध्यान रहे कि अगर पशु खो जाता है, तो बीमा कंपनी को सूचित करना होगा. इसके साथ ही टैग गिर जाने पर बीमा कंपनी को सूचित करना होगा, ताकि पशु के लिए नया टैग लगाया जा सके. 

अगर भीमाशाह कार्ड है, तो 5 पशुओं का बीमा हो सकता है. बता  दें कि हर राज्य में अलग-अलग प्रीमियम राशि होती है. किसी राज्य में केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर इस राशि का भुगतान करती हैं.

English Summary: Get animals insured under Pashudhan Bima Yojana
Published on: 03 December 2021, 11:33 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now