भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) देश में हर व्यक्ति की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमेशा ऑफर और नीतियां लेकर आती है. ग्राहकों की सुविधाओं के लिए एलआईसी बीमा कंपनी एक ख़ास तरह के पॉलिसी लेकर आई है जिसे एलआईसी की जीवन लक्ष्य पॉलिसी (Lic's Jeevan Lakshya Policy) नाम से जाना जाता है.
यह पॉलिसी आपको ना सिर्फ अच्छा बीमा कवर प्रदान करेगी, बल्कि बचत से जुड़े कई फायदे भी देगी. इस योजना में निवेश करके आप मात्र 172 रुपये प्रतिदिन जमा करके 28.50 लाख रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं.
एलआईसी की जीवन लक्ष्य पॉलिसी क्या है (What Is LIC's Jeevan Lakshya Policy)
यह एक नॉन-लिंक्ड, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस प्लान (Life Assurance Plan) है. इस योजना के तहत, पॉलिसीधारक को वार्षिक आय लाभ मिलता है. यह परिवार और खासकर बच्चों की जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है.
परिपक्वता से पहले किसी भी समय पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में, पॉलिसीधारक के नाम से एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है. आप कम से कम 1 लाख रुपये की मूल बीमा राशि के साथ यह पॉलिसी ले सकते हैं. हालांकि, अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है.
इसे पढ़ें- LIC Policy: बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए एलआईसी के इस प्लान में करें निवेश
अगर कोई व्यक्ति 15 लाख की बीमा राशि के साथ यह पॉलिसी लेता है और 25 साल की पॉलिसी अवधि चुनता है, तो उसे 22 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा. एलआईसी कैलकुलेटर के मुताबिक, एक व्यक्ति को 5,169 रुपये प्रति माह यानि करीब 172 रुपये प्रतिदिन का प्रीमियम जमा करना होगा. पहले साल प्रीमियम पर 4.5 फीसदी और दूसरे साल से 2.25 फीसदी जीएसटी देय होगा. यदि पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को 16.5 लाख रुपये की एकमुश्त राशि मिलेगी.