वर्तमान समय में बचत करना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि कब क्या हो जाए किसको पता. हम में से कई ऐसे भी लोग है जो थोड़े समय के लिए ही पैसा लगाना चाहते हैं और शीघ्र ही फायदा भी कामना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपके लिए एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इसमें आप शुरुआती 6 माह के लिए FD में पैसा लगा सकते हैं. इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंक अपने अकाउंट होल्डर्स को 6 माह की FD की सुविधा प्रदान करते हैं. तो आइए जानते हैं कि कौन से बैंक FD पर अपने ग्राहकों को कितना ब्याज दे रहे हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
-
एसबीआई एक देश का जाना माना सरकारी बैंक है जो वर्तमान, समय में अपने अकाउंट होल्डर्स को न्यूनतम 2 करोड़ रुपए की 6 माह के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 4.40 फीसद की दर से ब्याज (Interest Rate) दे रहा है.
-
इसके अलावा ये सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को FD पर 4.90 फीसद की दर से ब्याज (Interest Rate) प्रदान कर रहा है. अगर कोई अधिकतम 2 करोड़ रुपए की एफडी (FD) करवाता है तो उसको 2.90 फीसद की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है.
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
-
ICICI एक नामी बैंक है जो अपने अकाउंट होल्डर्स को प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी (Pre-Mature Widrawal Facility) वाली न्यूनतम 2 करोड़ रुपए की 6 माह की एफडी (FD) पर सालाना ब्याज दर (Interest Rate) 4.25 फीसद देता है.
-
इसके अलावा सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को FD पर 4.75 फीसद दर से ब्याज (Interest Rate) प्रदान कर रहा है. और 2 से 5 करोड़ रुपए तक की एफडी पर सालाना ब्याज दर 3.50 फीसद रखी गई है.
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
-
पंजाब नेशनल बैंक भी एक अच्छा बैंक है जो अपने अकाउंट होल्डर्स को 6 माह की न्यूनतम 2 करोड़ की एफडी (FD) पर ब्याज दर (Interest Rate) 4.50 फीसद सालाना ब्याज देता है.
-
इसके अलावा ये सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को FD पर 5.25 फीसद की दर से ब्याज (Interest Rate) प्रदान कर रहा है और 2 से 10 करोड़ रुपए तक की एफडी पर सालाना ब्याज दर 3.25 फीसद रखी गई है.
ये खबर भी पढ़े: PM- Jan Dhan Scheme: प्राइवेट बैंक में भी खुलवा सकते हैं जन-धन खाता, तभी मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ