PM-Kisan: 9.5 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी कल जारी करेंगे पीएम-किसान की 18वीं किस्त केंद्र ने क‍िसानों के ल‍िए खोला खजाना,1 लाख करोड़ रुपये की दो कृषि योजनाओं को मिली मंजूरी, जानें कैसे मिलेगा लाभ Good News: देश में खाद्य तेल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने इस योजना को दी मंजूरी केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 2 May, 2022 12:00 AM IST
Govt subsidy on buying tractor

भारत के ज्यादातर भागों में ग्रामीण क्षेत्र बसता है, जहां लोग खेतीबाड़ी करते हैं. वहीं, आजकल शहरी क्षेत्रों में भी ज्यादातर किसान ही मिरी तरह से कृषि पर निर्भर है. ऐसे में किसान भाइयों को खेतों और फसल के साथ-साथ कृषि उपकरणों पर भी खर्च करना होता है, लेकिन अगर किसान के पास ट्रैक्टर है, तो आप बहुत आसानी से खेती कर सकते हैं.

मगर ट्रैक्टर (Tractor) खरीदना इतना भी आसान नहीं होता है, इसलिए छोटे किसानों को ट्रैक्टर मुहैया कराने के लिए सरकार की तरफ से पीएम किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Scheme) चलाई जा रही है. इस योजना के तहत सरकार जरूरतमंद किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी (UP Govt subsidy on buying tractor)  उपलब्ध कराती है.

ट्रैक्टर पर मिल रही 1 लाख की सब्सिडी (1 lakh subsidy on tractor)

यूपी सरकार द्वारा किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 1 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है. अगर आप यूपी के किसान हैं, तो आप इस सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि इसके लिए राज्य सरकार समय-समय पर आवेदन मांगी रहती है. यूपी सरकार द्वारा पीएम किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Scheme) के तहत 50 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाती है. 

यह योजना उन किसानों के लिए है, जो छोटी जोत वाले किसान होते हैं. सरकार का मकसद है कि किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके और खेती को मुनाफे वाला बिजनस बनाया जा सके. इसके अलावा हरियाणा सरकार ने भी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (electric tractor) की खरीद पर 25 फीसदी छूट का ऑफर दिया था.

आधी कीमत पर ट्रैक्टर पाने की शर्तें (Conditions to get tractor at half price)

  • किसान यूपी का मूल निवासी होना चाहिए.

  • पिछले 7 सालों में किसान ने कोई ट्रैक्टर ना खरीदा हो.

  • किसान के पास उसके नाम की जमीन हो.

  • सिर्फ एक ही बार ट्रैक्टर पर सब्सिडी दी जाती है.

  • किसान किसी दूसरी सब्सिडी से जुड़ा नहीं होना चाहिए.

  • परिवार का सिर्फ एक ही शख्स सब्सिडी का लाभ उठा सकता है.

जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

  • किसान का पहचान प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड

  • जमीन के कागजात

  • बैंक खाते की पासबुक कॉपी

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो

ये खबर भी पढ़ें: PM Kisan Tractor Yojana: अब आधे दाम में मिलेगा ट्रैक्टर, जानिए कैसे मिलेगा?

ट्रैक्टर पर सब्सिडी मिलने की प्रक्रिया (Tractor subsidy process)

  • आप पहले चेक करें कि ट्रैक्टर पर सब्सिडी पाने के पात्र हैं या नहीं.

  • इसके बाद योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

  • आवेदन करने के लिए आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं.

  • कुछ राज्यों में आवेदन करने की ऑनलाइन सुविधा भी मिल रही है, जिनमें बिहार, गोवा, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान का नाम शामिल है.

English Summary: Farmers will get subsidy of Rs 1 lakh to buy tractor
Published on: 02 May 2022, 02:38 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now