Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 9 August, 2021 12:00 AM IST
Solar Pump

अब किसानों फसलों की सिंचाई करने के लिए न ही बिजली का इंतजार करना पड़ेगा और न ही पेट्रोल डीजल की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि मौजूदा समय में इन समस्याओं का समाधान सोलर पंपों ने कर दिया है. अब किसानों फसलों की सिंचाई करने के लिए न ही बिजली का इंतजार करना पड़ेगा और न ही पेट्रोल डीजल की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि मौजूदा समय में इन समस्याओं का समाधान सोलर पंपों ने कर दिया है. 

इसी कड़ी में झारखंड सरकार द्वारा सोलर पंप पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी. अगर आप झारखंड के किसान हैं, तो आप इस मौके का लाभ उठा सकते हैं. इससे आगे की जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूरी पढ़िए.

सोलर पंप पर मिलेगी सब्सिडी (Subsidy on Solar Pump)

झारखंड सरकार किसानों को कुसुम योजना के तहत सोलर पंप कुल 96 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. इसका लाभ लगभग 8 हजार किसानों को दिया जाएगा. इसमें किसानों को राज्य सरकार की एजेंसी जेरेडा द्वारा 66 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगा, तो वहीं केंद्र सरकार द्वारा 30 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. यानी किसानों को मात्र 4 प्रतिशत की राशि का ही भुगतान करना होगा.

कितनी मोटर की कीमत पर कितनी राशि देनी होगी  (How much amount will have to be paid on the cost of the motor)

  • किसानों को 2 एचपी का मोटर लेने पर 3 हजार रुपए देने होंगे.

  • इसके साथ ही 3 एचपी के मोटर पर 5 हजार रुपए देने होंगे.

  • इसके अलावा 5 एचपी के मोटर पर 7 हजार रुपए देना होगा

  • ध्यान रहे कि मोटर की लागत दो से ढाई लाख रुपए तक ही होगी.

जेरेडा ने एजेंसिंयों का किया निर्धारण (Jereda determined the agencies)

किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराने के लिए जेरेडा की तरफ से जिलों में एजेंसियों का निर्धारण किया जा चुका है. यह एजेंसियां ही किसानों के यहां सोलर पंप लगाएंगी. इनमें श्री एलेक्ट्रोना एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, टाटा पावर सोलर सिस्टम, सीआरआइ पंप्स प्राइवेट लिमिटेड का नाम शामिल है.

इसके अलावा इकोजेन सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, श्री सावित्र सोलर प्रालि, वीआरजी एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पर्ल इंडिया मार्केटिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड का नाम शामिल है.

सोलर पंपों पर सब्सिडी मिलने से फायदा  (Benefits of getting subsidy on solar pumps)

  • किसानों का पेट्रोल व डीजल का खर्च बचेगा.

  • किसानों की आय में वृद्धि होगी.

  • खेतों में सिंचाई के साधन उपलब्ध रहेंगे.

  • किसान आधुनिक तकनीक की तरफ रूख कर पाएंगे.

  • खेतों में सोलर सिस्टम लगाकर सौर ऊर्जा से पंपसेट चलाकर अच्छी तरह सिंचाई करने से फसलों को लाभ होगा.

  • किसानों के समय की बचत होगी.

सोलर पंप पर सबसे ज्यादा सब्सिडी देने वाला राज्य  (State giving highest subsidy on solar pump)

झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां पीएम कुसुम योजना के तहत सबसे ज्यादा सब्सिडी मिलती है. इस योजना के कंपोंनेंट बी के तहत लगने वाले सौर ऊर्जा आधारित पंप की लागत का केंद्र सरकार द्वारा 30 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है. इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा 67 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है. यानी इस तरह से किसान को सौर ऊर्जा पंप मात्र 3 से 4 प्रतिशत राशि का भुगतान करना पड़ता है.

क्या है कुसुम योजना? (What is Kusum Yojana?)

केंद्र सरकार द्वारा किसान उर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान (कुसुम) योजना संचालित की जा रही है. यह योजना सिंचाई में इस्तेमाल होने वाले सभी डीजल/बिजली के पंप को सोलर ऊर्जा से चलाने के लिए बनाई गई है. इस योजना का ऐलान पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा आम बजट 2018-19 में किया गया था. यह योजना देश के किसानों को 2 तरह से लाभ पहुंचाती है. पहला सिंचाई के लिए फ्री में बिजली मिलती है और दूसरा अतिरिक्त बिजली बनाकर ग्रिड को भेज सकते हैं. इस तरह किसानों की आय में बढ़ोतरी होती है.

English Summary: farmers will get 96 percent subsidy on solar pump
Published on: 09 August 2021, 04:06 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now