NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 25 August, 2022 12:00 AM IST
Jharkhand Agriculture Department

इस साल देश के किसान भाइयों के लिए मानसून कुछ इतना खास नहीं रहा है, जिससे वह अपनी फसल से अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकें. देखा जाए, तो कई राज्यों में भारी बारिश होने के कारण फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है, तो कहीं बाढ़ के कहर से किसान की स्थिति खराब है.

ये ही नहीं कुछ राज्यों में तो इस बार बारिश की एक बूंद भी देखने को नहीं मिली है. ऐसे में झारखंड के किसान भाइयों को खेती में काफी नुकसान झेलना पड़ा है. बारिश कम होने के चलते राज्य में किसानों ने धान की खेती (Paddy farming) नहीं की और कुछ किसानों ने तो अपने खेत खाली ही छोड़ दिए. इन सब परेशानियों को देखते हुए झारखंड कृषि विभाग (Jharkhand Agriculture Department) ने किसानों के लिए वैकल्पिक खेती करने की सलाह दी है, जिसमें किसान अपने खेत में धान की खेती न करने की बजाय अन्य दूसरी फसल को लगाएं, ताकि वह मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं.

योजना में जुड़ेंगे 5 लाख किसान (5 lakh farmers will join the scheme)

झारखंड कृषि विभाग ने वैकल्पिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पूरे राज्य में वैकल्पिक खेती योजना (Jharkhand Vaikalpik Kheti Yojana) चलाई है. ये ही नहीं इस योजना के तहत किसानों को दलहनी, तिलहनी एवं सब्जियों की खेती के लिए आर्थिक रूप से मदद भी की जाएगी.

आपको बता दें कि अगर किसान अपने खेत में अरहर, उड़द, कुलथी, मक्का, तोरिया, मूंग, ज्वार और मडुआ की खेती करते हैं, तो उन्हें इसके लिए अनुदान भी दिया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार की इस योजना में करीब 5 लाख किसानों को जोड़ा जाएगा.

सरकार की इस योजना में शामिल होने के बाद किसानों को सूखा रोधी कम अवधि वाले उड़द प्रभेद PU-31 बीजों को 50 प्रतिशत तक अनुदान की सुविधा उपलब्ध होगी.

किसान अपनी इच्छा के अनुसार, इन बीजों को तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वालंबी सहकारी समिति लिमिटेड कंपनी से संपर्क कर 64 रुपए प्रति किलो के हिसाब से भी खरीद सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि इस योजना का लाभ सिर्फ झारखंड राज्य के किसानों को ही दिया जाएगा.

योजना के लिए जरूरी कागजात (Documents required for the scheme)

  • स्थाई प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड

  • आय प्रमाण पत्र

  • मोबाइल नंबर

  • बैंक खाता

  • पासपोर्ट साइज फोटो

ऐसे करें आवेदन (Apply like this)

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को सबसे पहले तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वालम्बी सहकारी समिति लिमिटेड सदस्य की FPO के CEO प्रिय रंजन में अपना पंजीकरण करवाना होगा.

एक बार पंजीकरण होने के बाद आप सरलता से सूखा प्रतिरोधी नस्ल बीज (Drought Resistant Breed Seeds) को खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आपको अन्य सुविधा भी प्राप्त होगी. इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप अपनी नजदीकी कृषि विभाग में भी जाकर संपर्क कर सकते हैं. 

English Summary: Farmers will benefit from alternative farming scheme, 50% subsidy will be given on these crops
Published on: 25 August 2022, 06:06 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now