डाकघर (Post Office) ग्राहकों के पैसे को सुरक्षित रखने और किसी भी अन्य स्रोत की तुलना में अधिक लाभ देने के लिए कई लाभकारी योजनाएं प्रदान करता है. डाकघर की कई स्मॉल सेविंग स्कीम (Post Office Small Saving Scheme) हैं, जिसमें मंथली इनकम प्लान योजना (Monthly Income Plan Scheme) भी शामिल है जो कि एक निश्चित अवधि में शानदार रिटर्न प्रदान करती है.
इस योजना के साथ निवेशकों को हर महीने एक निश्चित राशि प्राप्त करने को मिलता है. तो आइये मासिक आय योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या है मासिक आय योजना (What Is Monthly Income Plan)
डाकघर की मंथली इनकम प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें हर साल ब्याज जोड़ा जाता है एवं निवेशकों को हर महीने अच्छा ब्याज भी ररिटर्न में मिलता है. डाकघर की मंथली प्लान स्कीम में यदि कोई 9 लाख रूपए की निवेश राशि के साथ खाता खोलता है, तो उसे हर महीने 4,950 रुपये की कमाई (Earning Rs 4,950 Per Month) हो सकती है.
कितना प्रतिशत ब्याज मिलता है (What Is The Percentage Of Interest)
बता दें कि पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम प्लान में 6.6 % की दर से ब्याज दिया जाता है. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम में ग्राहक मूल राशि को प्रभावित किए बिना अपने निवेश पर मासिक ब्याज अर्जित कर सकते हैं. योजना के परिपक्व होने पर ग्राहक को मूलधन दिया जाता है.
इसे पढ़ें - Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये 9 बचत योजनाएं हैं बेहद खास, आप भी उठाएं लाभ
पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम से जुड़ी खास बात (Special Thing Related To Small Savings Scheme Of Post Office)
अगर कोई एक खाता खोलता है, तो वह 4.5 लाख रुपये तक जमा कर सकता है, जबकि अगर वह संयुक्त खाता खोलना चाहता है, तो वह इसमें 9 लाख रुपये तक जमा कर सकता है.