किसानों के लिए खुशखबरी! 8 कृषि यंत्रों पर मिलेगा भारी अनुदान, आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल तक बढ़ी Mukhyamantri Pashudhan Yojana: गाय, भैंस और बकरी पालन पर 90% अनुदान दे रही है राज्य सरकार, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया सौर ऊर्जा से होगी खेतों की सिंचाई! PM Kusum Yojana में किसानों को मिलेगी 2.66 लाख तक की सब्सिडी, जानें आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 18 October, 2023 12:00 AM IST
The state government is giving up to 40 percent subsidy on poultry farming (photo source: google)

भारत में कृषि क्षेत्र में बढ़ रहे रोजगार के अवसरों में डेयरी और मुर्गी पालन बिजनेस का भी महत्वपूर्ण योगदान है. राज्य सरकारें इससे जुड़े हुए बिजनेस में लोन से लेकर कई अन्य सुविधाओं को भी मुहैया कराती रहती हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने मुर्गी पालन को प्रोत्साहित करने और रोजगार को बढ़ाने हेतु “कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना” की शुरुआत की है.  राज्य सरकार ने इस योजना के लिए आकस्मिता निधि के तहत 1 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दे दी है. छत्तीसगढ़ सरकार इस योजना के तहत पोल्ट्री फॉर्म की कमर्शियल यूनिट लगाने पर 5 साल के लिए फिक्स्ड कैपिटल सब्सिडी देगी.

छत्तीसगढ़ पशुधन विभाग के अनुसार रोजगार के नए अवसरों हेतु इस योजना को शुरू किया गया है. राज्य सरकार कुक्कुट पालन की कमर्शियल यूनिट के लिए 25 से 40 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान करेगी.

इन श्रेणियों पर मिलेगा अनुदान

राज्य सरकार पोल्ट्री फॉर्म खोलने के लिए अनुदान राशि को अलग-अलग भागों में विभाजित किया हुआ है. इस श्रेणी में रंगीन मुर्गियों के पालन को ‘A’ श्रेणी में रखा गया है. इसमें राज्य सरकार ने 25 प्रतिशत सामान्य श्रेणी और अनुसूचित जाति/जनजाति और EWS के लिए 30 प्रतिशत निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार ‘B’ श्रेणी में सामान्य वर्ग के लिए  35 प्रतिशत और अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 40 प्रतिशत अनुदान निर्धारित है.

कुक्कुट लेयर और पेरेंट कुक्कुट यूनिट की अलग श्रेणी

राज्य सरकार ने कुक्कुट लेयर और पेरेंट कुक्कुट यूनिट की अलग श्रेणी में ‘A’ के लिए सामान्य वर्ग में 25 प्रतिशत और  अनुसूचित जाति/जनजाति और EWS के लिए लागत पर 30 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान करने की सुविधा दी है. इसकी ही ‘B’ श्रेणी में सामान्य वर्ग में 30 प्रतिशत और  अनुसूचित जाति/जनजाति और EWS के लिए 35 प्रतिशत निर्धारित किया है. यह राशि लागत के निर्धारित प्रतिशत पर अनुदित होगी. सरकार अपनी इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

हर वर्ग को मिलेगा लाभ

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के माध्यम से प्रदेश में बेरोगारी की दर को कम करके युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार कई अन्य योजनाओं को भी संचालित करती है. राज्य सरकार वर्तमान में प्रदेश में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, किसानो के कर्ज माफ़, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना आदि को संचालित कर रही है.

यह भी देखें: पंजाब में अनियमित बारिश से फसलों को पहुंचा भारी नुकसान, किसानों ने की मुआवजे की मांग

जिनके आधार पर शिक्षा और अन्य तरह के लाभ लोगों को दिए जा रहे हैं. राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य गरीबों को सामाजिक और आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाना है.

English Summary: Chhattisgarh government has given 40% subsidy for poultry farming self employment unemployment
Published on: 18 October 2023, 09:17 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now