बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत SC/ST/ EBC/महिला/युवा वर्ग के सभी बिहारवासियों के लिए सफल उद्यमी बनने का अच्छा मौका है. सरकार की इस योजना में लोगों को 10 लाख के लों पर 5 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है. अभी तक इस योजना में राज्य के लगभग डेढ़ लाख से भी अधिक लोग आवेदन कर चुके हैं. अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द ही करें. दरअसल, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन करने की तिथि 15 अक्टूबर से शुरू हो गई थी और वहीं अंतिम तिथि आज यानी 30 सितंबर, 2023 है.
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में पिछले साल 2.30 लाख से भी कहीं अधिक लोगों ने आवेदन किया था. आइए इस योजना से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानते हैं, ताकि आप इस योजना में सरलता से आवेदन कर पाएं.
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में 4 योजनाएं
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में करीब 8 हजार लोगों को ही लाभ दिया जाएगा, जिसमें 2 हजार महिलाएं शामिल हैं. इसमें करीब चार योजनाएं चलाई जाती हैं. जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, जनजाति उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना है.
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में 10 लाख का लोन
इन योजना में लोगों को 10 लाख का लोन और 5 लाख का अनुदान दिया जाता है, जो कुछ इस प्रकार से हैं-
वित्तीय सहायता: 10 लाख रुपए
अनुदान की राशि: 5 लाख रुपए
लोन की राशि: 5 लाख रुपए
लोन की राशि पर ब्याज : 0%
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Department of Industries, Bihar की तरफ से एक एक्स भी किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से जुड़ी अपडेट दी गई है.
ऐसे करें मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन
अगर आपने अभी तक मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन नहीं किया है, तो आज ही उद्योग विभाग, बिहार सरकार के द्वारा जारी की गई अधिकारिक लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.
ये भी पढ़ें: ज्यादा रिटर्न पाने के लिए पोस्ट ऑफिस की इन 5 स्कीमों में निवेश कर सकती हैं महिलाएं, अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर
अगर आपको इस योजना को लेकर किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है, तो घबराएं नहीं. दरअसल, बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए टोल फ्री नंबर 18003456214 भी जारी किया है, ताकि लोगों परेशानी को मिनटों में हल किया जा सके.