खरीफ की फसल का समय किसानों के लिए अन्य मौसमों की तुलना में सबसे ख़ास माना जाता है. इसका कारण यह है कि यह सीजन मानसून पर निर्भर करता है. जिस कारण इस समय होने वाली फसल ज्यादातर नगदी फसलों में गिनी जाने वाली फसल होती हैं. लेकिन इसी बीच बिहार सरकार सावन में किसानों द्वारा उगाये जा रहे फूलों की खेती के लिए एक बड़ा एलान किया है. तो आइये जानते हैं कि किसान किबं फूलों की खेती के लिए कर सकते हैं आवेदन.
गेंदे की खेती पर मिलेगा अनुदान
बिहार सरकार फूलों की खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान किया है. जिसमें सरकार गेंदे की खेती करने वाले किसानों को 70 प्रतिशत तक का अनुदान देगी. सरकार किसानों को यह राहत उन्हें फूलों की खेती के लिए एक बड़े प्रोत्साहन के तौर पर देगी. सरकार का कहना है कि उनका मिशन किसानों की दोगुनी आय को बहुत आगे तक ले जाने का है. इस योजना के तहत किसान खेती के लिए तो प्रोत्साहित होंगे ही साथ ही उनकी आय में भी वृद्धि होगी.
यह भी देखें- मूली की खेती में लगने वाले रोग और उनका बचाव
इतनी मिलेगी सब्सिडी
बिहार सरकार यह यह अनुदान राशि किसानों को सब्सिडी एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत देगी. किसानों में इसकी राशि की बात करें तो सरकार इसकी खेती के लिए 40000 की लगत पर 70 प्रतिशत का अनुदान अर्थात लगभग 28000 रुपये की सब्सिडी प्रदान करेगी.
ऐसे करें आवेदन
जो भी किसान इसकी खेती करते हैं और इससे जुड़े लाभ लेना चाहते हैं तो उनको सबसे पहले इसकी वेबसाईट पर जाकर आपको इससे सम्बंधित रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा सभी तरह के विकल्पों को भरने के बाद आप उसे सबमिट कर दें.
अगर आप भी यह फॉर्म भरना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें.